Hindi

अनोखे हैं इस एक्टर के किस्से, दूसरों की बेइज्जती करने में था NO.1

Hindi

राज कुमार की डेथ एनिवर्सरी

वेटरन एक्टर राज कुमार की 28वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 3 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। राज कुमार अपनी अदाकारी के साथ अपने अक्कड़पन के लिए भी फेमस थे।

Image credits: instagram
Hindi

राज कुमार में था भयानक एटीट्यूट

राज कुमार के लिए कहा जाता है था कि उनमें बहुत ज्यादा एटीट्यूट था। वे अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते थे। इतना ही नहीं वे सरेआम सुपरस्टार्स की बेइज्जती तक कर देते थे। 

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन की थी बेइज्जती

एक पार्टी में अमिताभ बच्चन को सूट-बूट में देख राज कुमार ने पूछा था कि सूट कहा से बनवाया। वे अपने घर के पर्दे उसी दर्जी से सिलवाना चाहते हैं। ये सुनकर बिग बी दंग रह गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत अमान रह गई थी शॉक्ड

जीनत अमान दम मारो गाने से फेमस हुईं। एक पार्टी में उनकी मुलाकात राज कुमार से हुई। इस मौके पर राज कुमार ने उनसे कहा- खूबसूरत हो, फिल्मों में काम करो। ये सुन जीनत शॉक्ड हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा का बनाया था मजाक

जंगबाज के सेट पर गोविंदा की शर्ट राज कुमार को पसंद आई, तो गोविंदा ने उन्हें शर्ट दे दी। कुछ दिनों बाद राज कुमार इसी शर्ट का रुमाल जेब में डाले घूमते नजर आए थे।

Image credits: instagram
Hindi

रामानंद सागर की बेइज्जती

एक किस्सा है कि राज कुमार ने रामानंद सागर की फिल्म के लिए अपने कुत्ते से बात तो उसने सिर हिलाया। फिर उन्होंने कहा- मेरा कुत्ता भी ये फिल्म नहीं करना चाहता तो हम कैसे कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बप्पी लहड़ी का उड़ाया था मजाक

कहा जाता है कि एक पार्टी में बप्पी लहड़ी को ढेर सारे जेवर पहना देख राज कुमार ने कहा था- बस एक मंगलसूत्र की कमी है। ये सुनते ही बप्पी दा ता चेहरा उतर गया था।

Image credits: instagram
Hindi

32 साल बाद किया था दिलीप कुमार के साथ काम

 1959 में फिल्म पैगाम में राज कुमार-दिलीप कुमार ने साथ किया था। इसके बाद दोनों में ऐसा झगड़ा हुआ कि 32 साल बाद 1991 में आई फिल्म सौदागर में दोनों साथ नजर आए थे।

Image credits: instagram

'सोनाक्षी सिन्हा की शादी में मंत्रों के साथ अजान..', दोस्त ने खोले राज

साल की पहली ब्लॉकबस्टर बनी Kalki 2898AD, 5 दिन में लागत से ज्यादा वसूल

ताबड़तोड़ कमाई फिर भी यहां सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित Kalki 2898 AD

5 दिन में Kalki 2898 AD ने छापे इतने नोट, मंडे टेस्ट में ऐसा रहा हाल