विक्की कौशल ने सैम बहादुर में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। कैटरीना कैफ के पति ने सैम बहादुर के लिए अपने लुक और स्टाइल के लिए जमकर मेहनत की है।
विक्की कौशल ने कथित तौर पर ऑन-स्क्रीन इस शानदार ट्रांसफॉर्मेशन के लिए 10 करोड़ की भारी भरकम फीस ली है ।
विक्की कौशल की पिछली रिलीज़ गोविंदा नाम मेरा और ज़रा हटके ज़रा बचके से ये फीस काफी अधिक है।
गोविंदा नाम मेरा के लिए विक्की कौशल को 5 करोड़ और जरा हटके जरा बचके के लिए लगभग 6 करोड़ की फीस दी गई थी।
विक्की कौशल को सैम बहादुर फिल्म के बजट का 18.18% पेमेंट किया गया है। यह फिल्म कथित तौर पर 55 करोड़ के बजट में बनाई गई है।
सैम बहादुर में दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है । उन्हें 1 करोड़ का भुगतान किया गया है। ये विक्की कौशल से 900% कम है ।
सैम बहादुर में सैम मानेकशॉ की पत्नी की भूमिका निभाने के लिए दंगल की दूसरी एक्ट्रेस को भी 1 करोड़ का भुगतान किया गया है।
जवान में सान्या को 3 करोड़ का पेमेंट किया गया था। हालांकि सैम बहादुर के लिए उनका केवल एक करोड़ चार्ज किया है।
सैम बहादुर में पाकिस्तानी सेना अधिकारी याह्या खान का किरदार निभाने के लिए Mohammad Zeeshan Ayyub को 15 लाख रुपये दिए गए हैं।
सैम बहादुर में जवाहरलाल नेहरू की भूमिका निभाने वाले नीरज काबी को 30 लाख का पेमेंट किया गया है। इससे पहले वह मेघना गुलज़ार की तलवार में भी थे।