10 साल से इस Animal स्टार ने नहीं दी 1 HIT, इतनी फिल्मों में आया नजर
Hindi

10 साल से इस Animal स्टार ने नहीं दी 1 HIT, इतनी फिल्मों में आया नजर

बॉबी देओल की एनिमल
Hindi

बॉबी देओल की एनिमल

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें बॉबी देओल ने अपने छोटे से रोल से काफी इम्प्रेस किया है।

Image credits: instagram
बॉबी देओल का फिल्मी करियर
Hindi

बॉबी देओल का फिल्मी करियर

बॉबी देओल के फिल्मी करियर की बात करें तो वो खास नहीं रहा है। बीते 10 सालों में उन्होंने 7 फिल्मों में काम किया, जिसमें से ज्यादातर फ्लाप रही।

Image credits: instagram
यमला पगला दीवाना 2
Hindi

यमला पगला दीवाना 2

2013 में आई यमला पगला दीवाना 2 सुपरफ्लॉप साबित हुई। 46 करोड़ के बजय में फिल्म ने 36 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की पोस्टर ब्वॉयज

2017 में आई बॉबी देओल की पोस्टर ब्वॉयज भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। 15 करोड़ में बनी फिल्म ने 30 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

2018 में आई बॉबी देओल की 2 फिल्में

2018 में बॉबी देओल की 2 फिल्में रेस 3 (295 करोड़) और यमला पगला दीवाना (15 करोड़) फिर से आईं। दोनों ही फिल्म सुपरफ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

हिट रही बॉबी देओल की हाउसफुल 4

2019 में आई बॉबी देओल की फिल्म हाउसफुल 4 हिट साबित हुई। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। 75 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 296 करोड़ का कारोबार किया था।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की क्लास ऑफ 83

2020 में आई बॉबी देओल की थ्रिलर फिल्म क्लास ऑफ 83 ओटीटी पर रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की लव हॉस्टल

बॉबी देओल की 2023 में आई फिल्म व हॉस्टल भी ओटीटी पर ही रिलीज हुई। हालांकि, ये फिल्म भी दम नहीं दिखा पाई।

Image credits: instagram

Animal नहीं देखने की 10 सबसे सॉलिड वजह, OTT रिलीज़ का करें इंतज़ार

Election के बाद Animal के कलेक्शन का आया रुझान, पहले दिन कमाए इतने CR

रणबीर कपूर की 'Animal' का सीक्वल भी आएगा, यह होगा फिल्म का टाइटल

RK की डेब्यू मूवी और Animal की पहले दिन की कमाई में इतने करोड़ का अंतर