Hindi

Election के बाद Animal के कलेक्शन का आया रुझान, पहले दिन कमाए इतने CR

Hindi

एनिमल के लिए दर्शकों की दीवानगी

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ ने बंपर ओपनिंग दी है। सुबह के शो में ही थिएटर में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे ।

Image credits: Social Media
Hindi

एनिमल की हुई थोक में एडवांस बुकिंग

एनिमल रणबीर कपूर की बेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है। ये अचीवमेंट एडवांस बुकिंग में ही हासिल कर लिया था ।

Image credits: Social Media
Hindi

रुझानों में अनिल कपूर की एनिमल

अनिल कपूर स्टारर एनिमल मूवी ने शाम तक मिले रुझानों में शाहरुख खान की ‘पठान’ के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

दिन चढ़ते ही बढ़ी एनिमल की कमाई

एनिमल की मूवी के पहले शो के बाद बहुत तेजी से टिकटों की सैलिंग हुई है। एक्सपर्ट के मुताबिक ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनने का दम रखती है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख खान की पठान को किया क्रॉस !

25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं शाम तक मिले रुझानों ने तकरीबन 60 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

वीकएंड पर बढ़ेगी कमाई

एनिमल के लिए शनिवार- रविवार की बुकिंग भी बढ़ गई है। दोनों दिनों इसका कलेक्शन ओपनिंग डे से ज्यादा होगा ।

Image credits: social media
Hindi

टॉप पर SRK की जवान

इस साल ( 2023 ) बेस्ट ओपनर मूवी शाहरुख खान की जवान है । जिसने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था ।

Image credits: instagram

रणबीर कपूर की 'Animal' का सीक्वल भी आएगा, यह होगा फिल्म का टाइटल

RK की डेब्यू मूवी और Animal की पहले दिन की कमाई में इतने करोड़ का अंतर

Sam Bahadur में 6 लोगों ने की धांसू एक्टिंग, विक्की पर भारी पड़ा एक

Animal में रणबीर कपूर हुए न्यूड,Tripti Dimri के साथ इंटिमेट सीन वायरल