विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में विक्की के अलावा कई एक्टर्स की अहम् भूमिका है। एक नजर डालिए 6 अहम् किरदारों पर…
विक्की कौशल ने फिल्म में फील्ड मार्शल सैम माणेकशॉ यानी सैम बहादुर का रोल निभाया है। उनकी एक्टिंग जमकर तारीफ़ हो रही है।
'दंगल' फेम सान्या मल्होत्रा इस फिल्म में सैम माणेकशॉ की पत्नी सीलू के रोल में हैं और ऑडियंस को उनका किरदार भी काफी पसंद आ रहा है।
'सैम बहादुर' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में फातिमा सना शेख नजर आ रही हैं। पूरी फिल्म में उनका किरदार सबसे कमजोर नजर आया है।
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की भूमिका अभिनेता नीरज काबी ने निभाई है। उन्होंने अपने हिस्से का छोटा सा लेकिन अहम् किरदार अच्छे से निभाया है।
दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव ने 'सैम बहादुर' में पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का किरदार निभाया है और उन्होंने इस रोल से दर्शकों का ध्यान खींचा है।
मोहम्मद जीशान अयूब छोटे से रोल में शानदार अदाकारी से विक्की कौशल पर भारी पड़े हैं। उन्होंने पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर और वहां के तीसरे राष्ट्रपति याहया खान का रोल निभाया है।