Hindi

Animal में रणबीर कपूर हुए न्यूड,Tripti Dimri के साथ इंटिमेट सीन वायरल

Hindi

Animal को A सर्टिफिकेट

एनिमल फिल्म को A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया है । 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मूवी देखने की परमिशन नहीं दी गई है।

Image credits: instagram
Hindi

इंग्लिश में दी भर-भर कर गालियां

एनिमल मूवी में इंग्लिश में  गालियां दी गई हैं। पूरी फिल्म में कई जगह पर FC**K जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

रश्मिका मंदाना ने भी अश्लील शब्दों का किया इस्तेमाल

रश्मिका मंदाना ने भी कई बार कई सीन में FCUK और इससे मिलते- जुलते वर्डस इंग्लिश में गालियां दी गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर ने की न्यूड वॉक

एनिमल के एक सीन में रणबीर कपूर पूरे कपड़े उतारकर गार्डन में टहलते दिख रहे हैं। घर का हर मेंबर उन्हें इस तरह देखता है। अंत में अनिल कपूर उन्हें तौलिया लपेटते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

तृप्ति डिमरी के साथ बेडरूम सीन

रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी का बेडरूम सीन भी बेहद बोल्ड अंदाज़ में फिल्माया गया है। इसमें दोनों को न्यूड दिखाने की कोशिश की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पेस क्रॉफ्ट में बनाए रिलेशन

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के बीच  स्पेस क्राफ्ट में बेहद हॉट सीन फिल्माया गया है।  

Image credits: social media
Hindi

एक्शन सीन को दिया गया स्पेशल ट्रीटमेंट

रणबीर कपूर का स्कली लाइफ में बेखौफ गन चलाना। लोगों के साथ उनका बर्ताव भी आम फिल्मों से अलग है।  

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बॉबी देओल का खतरनाक लुक

एनिमल में बॉबी देओल अपने ही सपोर्टर का वीभत्स तरीके से मर्डर करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मर्डर के बाद सेक्स

एनिमल में बॉबी देओल मर्डर के ठीक बाद अपनी न्यूली मैरिड वाइफ के साथ सुहागरात मनाते हैं, इसके बाद दो और पत्नियों के साथ भी ज़बरदस्ती रिलेशन बनाते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

एक्शन से ज्यादा brutal violence को दी तरजीह

एनिमल मूवी में कई जगहों पर भयंकर हिंसा दिखाई हई है। फिल्म में बेहद खून-खराबा दिखाया गया है। 

Image credits: instagram

रिलीज से पहले 5 मूवीज ने सबसे ज्यादा कमाए, नं. 1 पर SRK की फिल्म नहीं

Animal में रणबीर कपूर के अलावा क्या आपने इन 9 किरदारों को देखा?

Animal फिल्म के ये हैं 10 सबसे धांसू सीन, इस दृश्य पर खड़े हो गए दर्शक

Sam Bahadur के 14 धांसू डायलॉग्स, सुनकर तालियों से गूंज उठे थिएटर्स