संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ने सिनेमाघरों में जोरदार शुरुआत की है ।
मार्केट expert की उम्मीद के मुताबिक ये फिल्म ने 48-50 करोड़ की ओपनिंग लेगी । सुबह की ऑक्यूपेंसी ने इस आंकड़े को कंफर्म कर दिया है।
रणबीर कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 16 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। 9 नवंबर 2007 बॉक्स ऑफिस पर उनकी पहली फिल्म सांवरिया रिलीज़ हुई थी ।
बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर का पहला दिन बेहतरीन था । हालांकि उनका मुकाबला उस समय सबसे हिट शाहरुख खान से था ।
बॉक्स ऑफिस पर ओम शांति ओम से क्लैश होने के बावजूद सांवरिया ने पहले दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया। यह बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर का ओपनिंग डे था।
सांवरिया ने 3 करोड़ की ओपनिंग की थी। वहीं ओम शांति ओम ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इसके 16 साल बाद, रणबीर कपूर की एनिमल डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ अपने पहले दिन की तुलना में 16.6 गुना अधिक कलेक्शन करने की उम्मीद है।
एनिमल यदि ने पहले दिन 50 करोड़ का कलेक्शन करती है तो यह रणबीर कपूर की पहली फिल्म से 1566% ज्यादा कलेक्शन होगा।
एनिमल का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, इसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं।
एनिमल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की सैम बहादुर के साथ क्लैश कर रही है, इसे मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है । ये पाकिस्तान के साथ युद्ध पर बेस्ड है।