विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी मुफलिसी के दिनों को याद किया है।
कैटरीना कैफ के पति ने बताया कि उनका जन्म मुंबई के मलाड में एक चॉल के 10x10 कमरे में हुआ था ।
विक्की कौशल पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते थे । वे लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार करते थे ।
विक्की के पिता श्याम कौशल ने एक स्टंट डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया था । काम ना मिलने की वजह से घर पर पैसों की कमी बनी रहती थी ।
श्याम कौशल ने हमेशा अपने बच्चों का स्ट्रगल करना सिखाया है। विक्की कौशल हर तरह के हालातों का सामना कर चुके हैं। इस वजह से वे बहुत मजबूत हैं।
विक्की कौशल के फिल्मों ने बंपर कमाई की है। संजू ने वर्ल्ड वाइड 588.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था ।
विक्की कौशल की URI : द सर्जिकल स्ट्राइक ने दुनिया भर में 341.75 रुपये का बिजनेस किया था ।
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मूवी राज़ी ने दुनिया भर में 195 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था ।
विक्की कौशल को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
क्यों HIT डेब्यू के बाद खत्म हुआ इस हसीना करियर, लगा 50 FLOP का ठप्पा
Ananya Pandey की ये खूबी नहीं किसी एक्ट्रेस में ! खुद किया था प्रूफ
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुई ढेर Tejas, कंगना रनोट को चमत्कार का इंतजार
भारत की इस साल सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली 7 मूवी, 1 ने तो हिला डाला