Hindi

3 फिल्मों ने की 1100 करोड़ की कमाई, कभी चॉल में रहता था ये सुपरस्टार

Hindi

विक्की को याद आए पुराने दिन

विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी मुफलिसी के दिनों को याद किया है।

Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi

विक्की कौशल ने तंगहाली में गुजारा बचपन

कैटरीना कैफ के पति ने बताया कि उनका जन्म मुंबई के मलाड में एक चॉल के 10x10 कमरे में हुआ था ।

Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi

विक्की कौशल ने सुनाई आपबीती

विक्की कौशल पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते थे । वे लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार करते थे ।

Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi

विक्की कौशल को घर में मिला फिल्मी माहौल

विक्की के पिता श्याम कौशल ने एक स्टंट डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया था । काम ना मिलने की वजह से घर पर पैसों की कमी बनी रहती थी ।

Image credits: social media
Hindi

मानसिक रूप से बेहद मजबूत हैं विक्की कौशल

श्याम कौशल ने हमेशा अपने बच्चों का स्ट्रगल करना सिखाया है। विक्की कौशल हर तरह के हालातों का सामना कर चुके हैं। इस वजह से वे बहुत मजबूत हैं।

Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi

SANJU

विक्की कौशल के फिल्मों ने बंपर कमाई की है। संजू ने वर्ल्ड वाइड 588.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था ।

Image credits: social media
Hindi

Uri: The Surgical Strike

विक्की कौशल की URI : द सर्जिकल स्ट्राइक ने दुनिया भर में 341.75 रुपये का बिजनेस किया था ।

Image credits: social media
Hindi

RAAZI

आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मूवी राज़ी ने दुनिया भर में 195 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था ।

Image credits: social media
Hindi

विक्की कौशल को मिला अवार्ड

विक्की कौशल को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

Image credits: Vicky Kaushal instagram

क्यों HIT डेब्यू के बाद खत्म हुआ इस हसीना करियर, लगा 50 FLOP का ठप्पा

Ananya Pandey की ये खूबी नहीं किसी एक्ट्रेस में ! खुद किया था प्रूफ

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुई ढेर Tejas, कंगना रनोट को चमत्कार का इंतजार

भारत की इस साल सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली 7 मूवी, 1 ने तो हिला डाला