मंगलवार 18 जून को विक्की कौशल हकीम के सैलून के बाहर स्पॉट हुए, फैंस उनसे नए लुक की उम्मीद कर रहे हैं।
विक्की कौशल ने शर्ट के ऊपर के दो बटन खोले हुए थे। जींस के जेब में हाथ डालकर एक्टर ने स्टाइलिश अंदाज़ में पोज़ दिए।
पीरियड ड्रामा फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं।
हाल ही में विक्की कौशल का छावा मूवी का लुक सामने आया था। इसमें वो एकदम डिफरेंट अंदाज़ में नज़र आए थे।
वो खूबसूरत जगह, जहां होगा सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल का रिसेप्शन, PIX
अक्षय कुमार की Sarfira के 13 धांसू डायलॉग्स, सुनकर बजा उठेंगे तालियां
कौन सी वो मूवी जिसका रीमेक है अक्षय की SARFIRA, जीते थे 5 नेशनल अवॉर्ड
शादी से पहले जश्न की रात, सोनाक्षी सिन्हा ने इस अंदाज़ में की पार्टी