RK के बाद Vicky Kaushal भी दिखेंगे न्यू लुक में,पहुंचे Hakeem के सैलून
Hindi

RK के बाद Vicky Kaushal भी दिखेंगे न्यू लुक में,पहुंचे Hakeem के सैलून

 क्या विक्की कौशल बदलेंगे लुक
Hindi

क्या विक्की कौशल बदलेंगे लुक

मंगलवार 18 जून को विक्की कौशल हकीम के सैलून के बाहर स्पॉट हुए, फैंस उनसे नए लुक की उम्मीद कर रहे हैं।

Image credits: Our own
 विक्की कौशल ने ब्लू जींस को स्काय ब्लू शर्ट के साथ पेयर किया था।
Hindi

विक्की कौशल ने ब्लू जींस को स्काय ब्लू शर्ट के साथ पेयर किया था।

Image credits: Our own
विक्की कौशल ने ब्राउन गॉग्लस, व्हाइट शूज के साथ लुक कंपलीट किया था ।
Hindi

विक्की कौशल ने ब्राउन गॉग्लस, व्हाइट शूज के साथ लुक कंपलीट किया था ।

Image credits: Our own
Hindi

स्टाइलिश लुक में दिखे विक्की कौशल

विक्की कौशल ने शर्ट के ऊपर के दो बटन खोले हुए थे। जींस के जेब में हाथ डालकर एक्टर ने स्टाइलिश अंदाज़ में पोज़ दिए। 

Image credits: Our own
Hindi

विक्की कौशल अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Image credits: Our own
Hindi

शिवाजी महाराज के बेटे का किरदार निभा रहे विक्की कौशल

पीरियड ड्रामा फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

विक्की कौशल की अपकमिंग मूवी का फैंस को इंतज़ार

हाल ही में विक्की कौशल का छावा मूवी का लुक सामने आया था। इसमें वो एकदम डिफरेंट अंदाज़ में नज़र आए थे।

Image credits: Our own

वो खूबसूरत जगह, जहां होगा सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल का रिसेप्शन, PIX

अक्षय कुमार की Sarfira के 13 धांसू डायलॉग्स, सुनकर बजा उठेंगे तालियां

कौन सी वो मूवी जिसका रीमेक है अक्षय की SARFIRA, जीते थे 5 नेशनल अवॉर्ड

शादी से पहले जश्न की रात, सोनाक्षी सिन्हा ने इस अंदाज़ में की पार्टी