Hindi

कौन सी वो मूवी जिसका रीमेक है अक्षय की SARFIRA, जीते थे 5 नेशनल अवॉर्ड

Hindi

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। बता दें कि फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगारा है। अक्षय की यह फिल्म तमिल फिल्म सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक है।

Image credits: instagram
Hindi

सूर्या की तमिल फिल्म सोरारई पोटरू

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा 2020 में आई तमिल फिल्म सोरारई पोटरू का रीमेक है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में।

Image credits: instagram
Hindi

15 करोड़ में बनी थी Soorarai Pottru

सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru को 15 करोड़ में तैयार किया था। इसका लेखन और डायरेक्शन सुधा कोंगारा ने किया था। विजय कुमार और पी विरुमंडी ने इसके डायलॉग्स लिखे थे।

Image credits: instagram
Hindi

Soorarai Pottru की स्टारकास्ट

सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अपर्णा बालामुरली, परेश रावल, मोहन बाबू, उर्वशी और करुणा भी थे। फिल्म आईएमडीबी में 10 से 8.5 रेटिंग मिली थी।

Image credits: instagram
Hindi

Soorarai Pottru को मिले 5 नेशनल अवॉर्ड

सोरारई पोटरु को 68वें नेशनल फिल्म फेस्टिवल में 5 अवॉर्ड मिले थे। फिल्म ने बेस्ट एक्टर,बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड जीता था।

Image credits: instagram
Hindi

सोरारई पोटरु की कहानी

सोरारई पोटरु एक ऐसे शख्स की कहानी है जो अपनी एयरलाइन का सपना देखता है। इस सपने को पूरा करने उसे बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। वो आम आदमी के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाता है।

Image credits: instagram
Hindi

OTT पर देख सकते हैं सोरारई पोटरु

फिल्म सोरारई पोटरु ने रिलीज के साथ ही जमकर धमाल मचाया था। फिल्म में सूर्या के काम की खूब तारीफ हुई थी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

कब रिलीज होगी अक्षय कुमार की सरफिरा

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके सात राधिका मदान और परेश रावल लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram

शादी से पहले जश्न की रात, सोनाक्षी सिन्हा ने इस अंदाज़ में की पार्टी

न रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी Kalki 2898 AD, न ढंग का कमा पाएगी, पर क्यों?

2 दिन चलेगी सोनाक्षी-जहीर की शादी, पर मेहमानों को 1 दिन का न्योता

BOX OFFICE पर 16 फिल्मों में महाक्लैश, एक ही तारीख को आ रही 5 मूवीज