BOX OFFICE पर 16 फिल्मों में महाक्लैश, एक ही तारीख को आ रही 5 मूवीज
Bollywood Jun 18 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Our own
Hindi
2024 के आने वाले महीनों में BO पर क्लैश
आपको बता दें कि 2024 के बचे हुए महीनों में बॉक्स ऑफिस प घमासान होने वाला है। दरअसल, कई फिल्मों के बीच आने वाले दिनों में क्लैश देखने मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
16 फिल्मों के बीच होगा महा क्लैश
खबरों की मानें तो आने वाले 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर करीब 16 फिल्मों के बीच धमाकेदार क्लैश देखने को मिलेगा। इनमें अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक की फिल्में हैं।
Image credits: instagram
Hindi
औरों में कहां दम था-उलझ में भिड़ंत
2024 के आने वाले महीनों में सबसे पहला क्लैश 5 जुलाई को देखने को मिलेगा। इस दिन अजय देवदन की औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर की उलझ रिलीज होगी
Image credits: instagram
Hindi
सरफिरा-इंडियन 2 में क्लैश
अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 के बीच देखने को मिलेगा। दोनों ही फिल्में 12 जुलाई को रिलीज हो रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अगस्त 2024 में महा क्लैश
बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त क्लैश देखने लेगा। इस दिन खेल खेल में, स्त्री 2, वेदा, डबल आईस्मार्ट और थंगालान रिलीज हो रही है। इन सभी फिल्मों में सुपरस्टार्स नजर आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सितंबर में भिड़ेंगे 2 सुपरस्टार
बॉक्स ऑफिस पर सितंबर 2024 में 2 साउथ स्टार्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। 27 सितंबर को जूनियर एनटीआर की देवरा और पवन कल्याण की ओजी रिलीज हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
दीवाली पर 3 फिल्मों में टक्कर
2024 की दीवाली पर जमकर धमाका होने वाला है। दीवाली वीकेंड पर आलिया भट्ट की जिगरा, शाहिद कपूर के देवा और राज कुमार राव की विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज हो रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
भिड़ेंगे अजय देवगन-कार्तिक आर्यन
नवंबर 2024 में 2 सुपरस्टार्स में टक्कर देखने को मिलेगी। अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 नवंबर में रिलीज होगी।