Hindi

ऐसा है सोनाक्षी का होने वाला ससुराल, ये हैं शत्रुघ्न सिन्हा के समधी

Hindi

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल वेडिंग

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। कपल इन दिनों शादी की तैयारियों में बिजी है।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

कब है सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी की डेट की बात करें तो कपल 23 जून को शादी कर रहा है। शादी के बाद मैरिड कपल दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी देगा।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

कहां होगा सोनाक्षी-जहीर का रिसेप्शन

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल का वेडिंग रिसेप्शन शिल्पा शेट्टी के रेस्त्रां बैस्टियन में होगा। कपल ने दोस्तों को वेडिंग कार्ड भेज दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाक्षी-जहीर की पहली मुलाकात

रिपोर्ट्स की मानें तो जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की पहली मुलाकात सलमान खान ने करवाई थी, इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई। फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसा है सोनाक्षी सिन्हा का ससुराल

सोनाक्षी सिन्हा के ससुराल के बारे में बात करें तो शादी के बाद उनका रिश्ता सास-ससुर और देवर-ननद से जुड़ने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

बिजनेसमैन हैं सोनाक्षी के होने वाला ससुर

सोनाक्षी सिन्हा के ससुर इकबाल रतनसी ज्वैलरी का बिजनेस करते हैं। वहीं, सास हाउसवाइफ है।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाक्षी के होने वाले देवर-ननद

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले देवर कम्यूटर इंजीनियर है और होने वाली ननद सनम सेलिब्रिटी स्टाइलिश है।

Image credits: instagram
Hindi

जहीर इकबाल का करियर

जहीर इकबाल ने 2019 में फिल्म नोटबुक ने बॉलीवुड में कदम रखा था। सलमान खान की यह फिल्म बुरी तरह पिटी थी। फिल्म में प्रनूतन लीड रोल में थी।

Image credits: instagram
Hindi

जहीर इकबाल की फिल्में

जहीर इकबाल ने अभी तक 2 फिल्में नोटबुक और डबल एक्सेल में काम किया है। उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं।

Image credits: Social Media

2024 में ओपनिंग वीक की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, चंदू चैंपियन इस नंबर पर

Chandu Champion ने ओपनिंग वीकेंड पर मारा तगड़ा हाथ, कर डाली इतनी कमाई

किस्सा: कौन है TOP 2 हीरोइन, जिन्होंने सरेआम नोंचे थे एक-दूसरे के बाल

क्या था वो अश्लील मैसेज, जो Renuka Swamy ने Darshan की GF को भेजा था?