क्या था वो अश्लील मैसेज, जो Renuka Swamy ने Darshan की GF को भेजा था?
Hindi

क्या था वो अश्लील मैसेज, जो Renuka Swamy ने Darshan की GF को भेजा था?

दर्शन थूगुदीप ने अपने फैन रेणुका स्वामी को क्यों मारा?
Hindi

दर्शन थूगुदीप ने अपने फैन रेणुका स्वामी को क्यों मारा?

रिपोर्ट्स की मानें तो कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन ने अपने फैन रेणुका स्वामी की हत्या करा दी। क्योंकि उन्होंने उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजा था।

Image credits: Instagram
पवित्रा गौड़ा से नाराज़ थे रेणुका स्वामी
Hindi

पवित्रा गौड़ा से नाराज़ थे रेणुका स्वामी

रिपोर्ट के मुताबिक़, पवित्रा गौड़ा ने इसी साल जनवरी में सोशल मीडिया पर दर्शन के साथ अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की थी। रेणुका स्वामी इसी बात से पवित्रा से नाराज थे।

Image credits: Social Media
रेणुका स्वामी ने पवित्रा को गालियां देनी शुरू की
Hindi

रेणुका स्वामी ने पवित्रा को गालियां देनी शुरू की

बताया जाता है कि रेणुका स्वामी दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी को लेकर प्रोटेक्टिव थे। इसलिए जब उन्होंने पवित्रा का मैसेज देखा तो वे उन्हें मौखिक रूप से गालियां देने लगे।

Image credits: Social Media
Hindi

रेणुका स्वामी ने प्राइवेट पार्टी की फोटो पवित्रा को भेजी

मामला तब हाथ से निकल गया, जब बीते शुक्रवार (7 जून को) रेणुका स्वामी ने पवित्रा को अपने प्राइवेट पार्ट की फोटो भेज दी और इसके साथ लिखा, "मैं भी कम नहीं हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

पवित्रा का पारा चढ़ा, लेकिन दर्शन से बात छुपाई

रेणुका का अश्लील मैसेज देख पवित्रा का पारा चढ़ गया। दर्शन के शॉर्ट टेम्पर्ड होने की वजह से वे उन्हें इसमें शामिल करने से झिझकीं। लेकिन अपने नौकर पवन को यह बात बता दी।

Image credits: Instagram
Hindi

पवन ने दर्शन को बताई पूरी बात

रिपोर्ट के मुताबिक़, पवन ने दर्शन को पवित्रा के साथ हुई घटना बता दी। इसके बाद दर्शन ने अपने साथियों को रेणुका स्वामी को किडनैप करने के निर्देश दिए और मामला उनकी हत्या तक पहुंच गया।

Image credits: Instagram

Father's Day: T20 World Cup खेल रहे विराट कोहली कोAnushka का खास मैसेज

ऐसी खौफनाक मौत की सुनकर ही रूह कांप जाए! वजह GF को अश्लील मैसेज भेजा

इन 11 अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस लूटेंगे सनी देओल! एक का बजट 835 CR

एक तो BOX OFFICE पर Akshay Kumar का बंटाधार, अब Welcome 3 पर लगा ब्रेक