विराट कोहली इस साल दूसरी बार पिता बने हैं । वहीं इस फादर्स डे अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज़ में उन्हें विश किया है।
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत कार्ड शेयर किया है, जो उनकी बेटी वामिका ने बनाया था ।
हाथ से पेंट किए गए कार्ड में एक बच्चे के पैर पीले रंग में दिखाए गए हैं। हालांकि ये कंफर्म नहीं है कि ये विराट वामिका या विराट और अकाय के पैर हैं।
कार्ड को अपनी टाइमलाइन पर शेयर करते हुए,अनुष्का ने पोस्ट किया, “एक शख्स इतनी सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है ! चौंकाने वाली बात...
अनुष्का और विराट कोहली ने लंबी फ्रेंडशिप के बाद 2017 में इटली में एक निजी समारोह में विराट से शादी की थी।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी, 2021 को बेटी वामिका का वेलकम किया था ।
अनुष्का शर्मा की पोस्ट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। कुछ घंटों में ही इस तस्वीोर को 1.2 मिलियन लोगों ने लाइक किया है।
ऐसी खौफनाक मौत की सुनकर ही रूह कांप जाए! वजह GF को अश्लील मैसेज भेजा
इन 11 अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस लूटेंगे सनी देओल! एक का बजट 835 CR
एक तो BOX OFFICE पर Akshay Kumar का बंटाधार, अब Welcome 3 पर लगा ब्रेक
मिलिए इंडियन सिनेमा के न्यू एंड हैंडसम फादर्स से, 1 अभी-अभी बना पापा