Bollywood

Father's Day: T20 World Cup खेल रहे विराट कोहली कोAnushka का खास मैसेज

Image credits: instagram

इस साल विराट के लिए बेहद खास है फादर्स डे

विराट कोहली इस साल दूसरी बार पिता बने हैं । वहीं इस फादर्स डे अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज़ में उन्हें विश किया है।

Image credits: instagram

कार्ड पर लाल, हरे रंग से लिखा 'हैप्पी फादर्स डे'

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत कार्ड शेयर किया है, जो उनकी बेटी वामिका ने बनाया था ।

Image credits: @Anushka Sharma instagram

छोटा पैर अकाय का या वामिका, फैंस कनफ्यूज़

हाथ से पेंट किए गए कार्ड में एक बच्चे के पैर पीले रंग में दिखाए गए हैं। हालांकि ये कंफर्म नहीं है कि ये विराट वामिका या विराट और अकाय के पैर हैं।

Image credits: @Anushka Sharma instagram

अनुष्का ने लिखा- हम आपसे प्यार करते हैं @virat.kohli

कार्ड को अपनी टाइमलाइन पर शेयर करते हुए,अनुष्का ने पोस्ट किया, “एक शख्स इतनी सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है ! चौंकाने वाली बात...

Image credits: instagram

विराट-अनुष्का हुए एक दूजे के

अनुष्का और विराट कोहली ने लंबी फ्रेंडशिप के बाद 2017 में इटली में एक निजी समारोह में विराट से शादी की थी।

Image credits: instagram

विराट-अनुष्क की लाइफ में वामिका की एंट्री

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी, 2021 को बेटी वामिका का वेलकम किया था ।

Image credits: Instagram

15 फरवरी, 2024 को विराट कोहली औऱ अनुष्का शर्मा के घर अकाय ने जन्म लिया

Image credits: Instagram

वायरल हुई अनुष्का शर्मा की पोस्ट

अनुष्का शर्मा की पोस्ट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। कुछ घंटों में ही इस तस्वीोर को 1.2 मिलियन लोगों ने लाइक किया है। 

Image credits: Instagram