Bollywood

किस्सा: कौन है TOP 2 हीरोइन, जिन्होंने सरेआम नोंचे थे एक-दूसरे के बाल

Image credits: instagram

फिल्म आतिश के 30 साल पूरे

संजय दत्त की मल्टी स्टारर फिल्म आतिश की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। 1994 में रिलीज हुई फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता थे।

Image credits: instagram

बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं रही आतिश

आपको बता दें कि डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म आतिश ने खास कमाल नहीं दिखाया था। मारधाड़ और एक्शन से भरी इस फिल्म को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया।

Image credits: instagram

फिल्म आतिश की शूटिंग से जुड़ा किस्सा

आतिश के 30 साल पूरे होने पर इस फिल्म से जुड़ा एक भयानक किस्सा आपको बताने जा रहे हैं। ये किस्सा रवीना टंडन और करिश्मा कपूर से जुड़ा है।

Image credits: instagram

रवीना टंडन-करिश्मा कपूर में टकराव

बी- टाउन में यह बात हमेशा से चर्चा में रही है कि रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच टकराव रहा है। दोनों में खास बनी नहीं।

Image credits: instagram

क्या है रवीना-करिश्मा के टकराव की वजह

आपको बता दें कि रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच टकराव की वजह अजय देवगन रहे हैं। दरअसल, दोनों ही उनके प्यार में थी।

Image credits: instagram

रवीना-करिश्मा के बीच झगड़ा

एक वक्त था जब रवीना टंडन और करिश्मा कपूर, अजय देवगन के प्यार में पागल थी। इसी दौरान दोनों आतिश फिल्म की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के बीच दोनों में झगड़ा हुआ।

Image credits: instagram

रवीना-करिश्मा ने नोंचे एक-दूसरे के बाल

फिल्म की कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया था कि जब वे फिल्म का गाना शूट कर रही थी तो रवीना-करिश्मा में लड़ाई शुरू हो गई। पहले दोनों में बहसबाजी हुई और फिर एक-दूसरे के बाल नोंच लिए।

Image credits: instagram

रवीना-करिश्मा में बातचीत बंद

आपको बता दें कि रवीना-करिश्मा ने फिल्म अंदाज अपना अपना में भी साथ किया था। कहा जाता है कि पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी।

Image credits: instagram

अब क्या कर रही रवीना-करिश्मा

बात रवीना टंडन की करें तो वे फिलहाल फिल्म वेलकम 3 की शूटिंग कर रही है। वे वेब सीरीज में भी एक्टिव हैं। वहीं, करिश्मा सालों से फिल्मों से दूर हैं।

Image credits: instagram