Bollywood

13 साल बाद हुई Re Release, Ranbir Kapoor की मूवी कर रही ताबड़तोड़ कमाई

Image credits: FACEBOOK

रॉकस्टार को फिर से किया गया रिलीज़

इम्तियाज अली ( Imtiaz Ali ) के डायरेक्शन में बनी ररणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर मूवी को तकरीबन एक महीने पहले रिरिलीज़ किया गया था।

Image credits: FACEBOOK

रॉकस्टार हर गुजरते हफ्ते के साथ कलेक्शन को बेहतर करती जा रही है।

Image credits: FACEBOOK

2011 में रिलीज़ हुई थी रॉकस्टार

2011 में रिलीज़ होने पर रॉकस्टार ने  भारत में ऐवरेज कमाई की थी। फिल्म ने देश में तकरीबन 70 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।

Image credits: FACEBOOK

रॉकस्टार की दुनियाभर में कमाई

साल 2011 में रिलीज़ होने के बाद रॉक स्टार ने दुनिया भर में 109 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

Image credits: FACEBOOK

13 साल बाद फिर रिलीज की गई रॉक स्टार

रॉक स्टार को 13 साल बाद रिरिलीज़ किया गया है। इसे दर्शकों का खूब  प्यार मिल रहा है ।

Image credits: FACEBOOK

रॉक स्टार की पांचवे हफ्ते में हुई एंट्री

रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर मूवी को रिरिलीज हुए तकरीबन एक महीन हो चुका है। फिल्म पांचवे हफ्ते की तरफ बढ़ गई है।

Image credits: FACEBOOK

हफ्ते-दर-हफ्ते बढ़ा कलेक्शन

रॉक स्टार ने तीसरे सप्ताह में 1.23 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं चौथे सप्ताह इस फिल्म ने 2.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Image credits: FACEBOOK

रॉक स्टार ने पकड़ी रफ्तार

रॉक स्टार के लिए पांचवां सप्ताह बहुत बेहतर होने जा रहा है। इसने पहले इस वीकएंड में 1.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Image credits: FACEBOOK

दुनिया भर में रॉक स्टार की कमाई 115 करोड़ रुपये

रॉकस्टार अब बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये ( रिलीज के बाद कुल कलेक्शन) की भारतीय कमाई की ओर बढ़ रही है ।

Image credits: FACEBOOK

तो क्या बनेगा रॉक स्टार का सीक्वल

रॉकस्टार को रि रिलीज होने पर ये मूवी नई  फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है, इसे देखते हुए इम्तियाज अली और रणबीर कपूर अपनी मूवी  रॉकस्टार के सीक्वल के बारे में सोच सकते हैं।

Image credits: Instagram