Hindi

2 दिन चलेगी सोनाक्षी-जहीर की शादी, पर मेहमानों को 1 दिन का न्योता

Hindi

बी टाउन में इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी के चर्चे हैं।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन के बंध रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी 2 दिन तक चलेगी, डिटेल सामने आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

हालांकि, सोनाक्षी -जहीर की शादी का न्योता गेस्ट को बस 1 दिन का है।

Image credits: Social Media
Hindi

दरअसल, सोनाक्षी-जहीर 22 जून को सगाई करेंगे, जो प्राइवेट सेरेमनी होगी।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने अपनी सगाई को काफी सीक्रेट रखा है।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

जहीर इकबाल-सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को सुबह कोर्ट मैरिज करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

जहीर-सोनाक्षी की शादी के बाद रिसेप्शन होगा, जिसमें सेलेब्स आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हाल ही में जहीर-सोनाक्षी ने शादी के पहले दोस्तों संग बैचलर पार्टी की।

Image credits: instagram/Zaheer iqbal

BOX OFFICE पर 16 फिल्मों में महाक्लैश, एक ही तारीख को आ रही 5 मूवीज

2024 में पोस्टपोन हुई 10 फिल्में, जानें अब कब आएगी BO पर मचाने धमाल

बेटी सोनाक्षी जाए ससुराल, ये शत्रुघ्न सिन्हा को बर्दाश्त नहीं, क्यों?

13 साल बाद हुई Re Release, Ranbir Kapoor की मूवी कर रही ताबड़तोड़ कमाई