Bollywood

साउथ के 7 विलेन का बॉलीवुड फिल्मों में दिखा खौफ, 1 की मूवी 1000Cr पार

Image credits: Our own

सत्यराज

 सत्यराज को लेकर खबर है कि वे सलमान खान की सिकंदर में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि इससे पहले भी कई साउथ एक्टर्स ने हिंदी फिल्मों में विलेन का रोल किया है

Image credits: instagram

1. प्रकाश राज

साउथ फिल्मों के विलेन प्रकाश राज ने बॉलीवुड की वॉन्टेड, दबंग 2, सिंघम, अटैक जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी ज्यादातर फिल्में हिट ही रहीं।

Image credits: instagram

2. विजय सेतुपति

विजय सेतुपति ने शाहरुख खान की फिल्म जवान में खूंखार विलेन का रोल प्ले किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। 

Image credits: instagram

3. जगपति बाबू

जगपति बाबू साउथ फिल्मों के खूंखार विलेन्स में से एक हैं। वे बॉलीवुड फिल्म किसी का भाई किसी जान में नजर आए था, हालांकि, सलमान खान की ये फिल्म फ्लॉप रही।

Image credits: instagram

4. नस्सार

साउथ की कई फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले नस्सार ने बॉलीवुड फिल्म राउडी राठौर में खूंखार विलेन का किरदार निभाया था। अक्षय कुमार की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।

Image credits: instagram

5. किच्च सुदीप

साउथ फिल्मों के जानेमाने विलेन किच्च सुदीप ने भी बॉलीवुड फिल्म दबंग 3 में काम किया था। हालांकि, सलमान खान की यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: instagram

6. पृथ्वाराज सुकुमानर

साउथ के पृथ्वाराज सुकुमानर ने भी बॉलीवुड फिल्म नाम शबाना और बड़े  मियां छोटे मियां में विलेन का रोल प्ले किया था। हालांकि, दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।

Image credits: instagram

7. सुमन

साउथ फिल्मों के विलेन सुमन बॉलीवुड फिल्म गब्बर इज बैक में विलेन बने थे। अक्षय कुमार की यह फिल्म हिट रही थी।

Image credits: instagram