तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा साथ खेली Holi ? ये एक्ट्रेस भी रही मौजूद
Bollywood Mar 15 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@pragyakapoor
Hindi
तमन्ना ने खेली जमकर होली
Tamannaah Bhatia ने इस बार होली जमकर एंजॉय की है। रंगों के इस त्यौहार को उन्होंने अपने क्लोज फैंडस के साथ सेलीब्रेट किया है।
Image credits: @pragyakapoor
Hindi
प्रज्ञा कपूर ने ऑर्गेनाइज की होली पार्टी
फिल्म प्रोड्यूसर प्रज्ञा कपूर ने शुक्रवार को शानदार होली पार्टी का आयोजन किया था, इसमें तमन्ना भाटिया और उनके एक्स विजय वर्मा के साथ राशा थडानी ने भी शिरकत की ।
Image credits: @pragyakapoor
Hindi
तमन्ना और राशा के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग
राशा और तमन्ना बॉलीवुड की लेटेस्ट बेस्ट फ्रेंड बन गई हैं, जिसमें राशा अक्सर तमन्ना को अपनी 'Adoptive Mother' कहती हैं। उन्होंने राशा के गाने 'उई अम्मा' पर साथ में डांस भी किया।
Image credits: @pragyakapoor
Hindi
विजय वर्मा- तमन्ना भाटिया होली पार्टी में आए नजर
तमन्ना भाटिया और उनके एक्स विजय वर्मा दोनों के ब्रेकअप के बाद दोनों को पहली बार एक साथ देखा गया है। हालांकि इसमें भी एक ट्विस्ट जोड़ा गया है।
Image credits: @pragyakapoor
Hindi
तमन्ना और विजय वर्मा नहीं दिखे एक फ्रेम में
विजय वर्मा भी इस पार्टी में मौजूद थे। हालांकि किसी भी फोटो में विजय और तमन्ना साथ दिखाई नहीं दिए। बता दें कि दोनों के ब्रेकअप की खबरें हैं, लेकिन दोस्ती कायम है।
Image credits: @pragyakapoor
Hindi
विजय ने पूल में की जमकर मस्ती
विजय वर्मा ने अपने सभी दोस्तों के साथ पोज़ दिया, वे कलरफुल पानी के पूल में भी दिखाई दिए, जबकि राशा ने उनकी तस्वीरें क्लिक कीं।
Image credits: @pragyakapoor
Hindi
तमन्ना-विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप?
तमन्ना और विजय ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन पिछले कुछ महीनों में दोनों अलग हो गए। फैंस ने देखा कि उन्होंने सोशल मीडिया से एक-दूसरे की तस्वीरें हटा दी हैं।