अनुष्का शर्मा का आज (1 मई) 35वां बर्थडे है। इस मौके पर उनके पति विराट कोहली ने उनकी कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं।
विराट कोहली ने इन खूबसूरत फोटोज को शेयर कर अनुष्का को विश किया है।
विराट ने इस खास पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अच्छे बुरे हर समय में और तुम्हारे हर क्यूट पागलपन से मुझे प्यार है। मेरी सब कुछ तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो।'
अब इन फोटोज को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे और अनुष्का को विश कर रहे हैं।
अनुष्का और विराट पति-पत्नी होने के साथ-साथ बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों की बॉन्डिंग अक्सर सबको दिखती रहती है।
अनुष्का और विराट की मुलाकात एक ऐड शूट के समय हुई थी। उसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे।
फिर कपल ने 11 दिसंबर 2017 को परिवार और दोस्तों के बीच इंटीमेट वेडिंग कर ली थी।
अनुष्का और विराट 2021 में एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिसका नाम वामिका कोहली है।
10 PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है अनुष्का शर्मा का करोड़ों का अपार्टमेंट
50 की उम्र पार ये 9 सेलेब्स अब भी कुंवारे, 2 तो ऐसे ही पैरेंट्स बन गए
इस मामले में ऐश्वर्या राय ने पछाड़ा SRK - सलमान खान को, पहुंची TOP पर
बिना शादी किए पापा बनना चाहते थे सलमान खान, इस कारण अधूरी रही ख्वाहिश