Hindi

उम्र 50 पार, फिर भी सलमान खान समेत इन 9 सेलेब्स ने अब तक नहीं की शादी

Hindi

57 की उम्र में कुंवारे हैं सलमान खान

सलमान खान 57 साल के हो चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हुई है। उनके मुताबिक़, शादी के लिए कभी दोनों पक्षों की ओर से साथ में हां नहीं हो पाई।

Image credits: Getty
Hindi

दो बच्चों के पिता करन जौहर अनमैरिड

करन जौहर अगले महीने 51 साल के हो जाएंगे। उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। हालांकि, 2017 में सेरोगेसी के जरिए वे जुड़वां बच्चों रूही और यश के पिता बन चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

तब्बू शादी के बंधन में नहीं बंध पाईं

51 साल की तब्बू का नाम नागार्जुन, संजय कपूर और साजिद नाडियाडवाला के साथ जुड़ चुका है। लेकिन वे शादी के बंधन में नहीं बंध पाई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

64 साल के मुकेश खन्ना ने नहीं की शादी

80 के दशक के 'महाभारत' के भीष्म पितामह और 90 के दशक के 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना ने शादी नहीं की। जून में वे 65 साल के हो जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

उदय चोपड़ा को शादी का इंतज़ार

आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई उदय चोपड़ा 50 की उम्र पार कर चुके हैं। वे नर्गिस फखरी के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन लोग अब भी उनकी शादी का इंतज़ार कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नहीं हुई राहुल खन्ना कई शादी

दिवंगत सुपरस्टार विनोद खन्ना के बड़े बेटे राहुल खन्ना जून में 51 साल के हो जाएंगे। अब तक उनकी शादी की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Image credits: Getty
Hindi

52 साल के साजिद खान अनमैरिड

फराह खान के भाई और फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की शादी अब तक नहीं हुई है। #MeToo के आरोपों की वजह से चर्चा में रहे साजिद 52 साल की उम्र पार कर चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अनमैरिड हैं 55 साल के राहुल बोस

फिल्म अभिनेता राहुल बोस अभी भी अविवाहित हैं, जबकि वे 55 साल की उम्र पार कर चुके हैं। उन्होंने 2022 में बताया था कि उनका पिछला रिलेशन 7 साल पहले रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

50 की उम्र में अनमैरिड साक्षी तंवर

टीवी की पार्वती के नाम से मशहूर साक्षी तंवर जनवरी में 50 की उम्र पार कर चुकी हैं। उन्होंने शादी नहीं की। हालांकि, 2018 में एक बेटी को गोद लेकर वे मां बन चुकी हैं।

Image credits: Getty

इस मामले में ऐश्वर्या राय ने पछाड़ा SRK - सलमान खान को, पहुंची TOP पर

बिना शादी किए पापा बनना चाहते थे सलमान खान, इस कारण अधूरी रही ख्वाहिश

क्यों अपनी लव स्टोरिज अपने साथ कब्र में ले जाना चाहते हैं सलमान खान ?

तो इस डर की वजह से सलमान खान ने अभी तक नहीं की शादी, इसका है इंतजार