Hindi

क्यों अपनी लव स्टोरिज अपने साथ कब्र में ले जाना चाहते हैं सलमान खान ?

Hindi

लव स्टोरिज पर की सलमान खान ने बात

सलमान खान ने आपको अदालत में अपनी प्रेम कहानियों को लेकर बात की। आपको बता दें कि सलमान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़े।

Image credits: Getty
Hindi

सलमान खान ने कभी नहीं स्वीकारा अफेयर

सलमान खान के अफेयर्स की खबरें हमेशा बी-टाउन के गलियरों में होती रही, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने अफेयर की बात को स्वीकार नहीं किया।

Image credits: Getty
Hindi

कब्र में जाएंगी लव स्टोरिज- सलमान खान

सलमान खान से जब उनकी लव स्टोरिज पर बायोग्राफी लिखने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा मेरी प्रेम कहानियां मेरे साथ ही कब्र में जाएंगी।

Image credits: Getty
Hindi

जब कोई मिलेगी तब शादी होगी- सलमान खान

शादी को लेकर सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा- जब ऐसी कोई आएगी, तो शादी भी हो जाएगी। रियल में सभी अच्छी, दोष मुझमें ही है।

Image credits: Getty
Hindi

शायद में खुशी नहीं दे पाऊंगा- सलमान खान

सलमान खान ने एक के बाद सभी गर्लफ्रेंड्स छोड़कर चली गई। यह केवल मेरी गलती है। शायद उनके मन में डर था कि मैं उन्हें लाइफ में खुशी नहीं दे पाऊंगा। 

Image credits: Getty
Hindi

सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड

आपको बता दें कि सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड शाहीन थी। जब सलमान 19 साल के थे तब उन्हें शाहीन से प्यार हुआ था। शाहीन अशोक कुमार की पोती है।

Image credits: Getty
Hindi

संगीता बिजलानी से होनी थी सलमान खान की शादी

कहा जाता है कि सलमान खान की शादी संगीत बिजलानी से तय हो गई थी। शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन एन मौके पर शादी कैंसिल हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स

सलमान खान का नाम सोम अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, जरीन खान, लूलिया वंतूर, डेजी शाह सहित अन्य के साथ जुड़ा, लेकिन रिश्ता किसी के साथ नहीं बना।

Image credits: Getty

तो इस डर की वजह से सलमान खान ने अभी तक नहीं की शादी, इसका है इंतजार

9 सेलेब्स जिन्हें शूटिंग सेट पर हुआ प्यार, फिर झटपट रचा ली शादी

जब संजय दत्त की गर्लफ्रेंड से जुड़ने लगा था ऋषि कपूर का नाम,मचा था बवाल

इरफान खान के 10 डायलॉग्स, कुछ हंसाते तो कुछ आखों में ले आते हैं आंसू