सलमान खान ने आपको अदालत में अपनी प्रेम कहानियों को लेकर बात की। आपको बता दें कि सलमान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़े।
सलमान खान के अफेयर्स की खबरें हमेशा बी-टाउन के गलियरों में होती रही, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने अफेयर की बात को स्वीकार नहीं किया।
सलमान खान से जब उनकी लव स्टोरिज पर बायोग्राफी लिखने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा मेरी प्रेम कहानियां मेरे साथ ही कब्र में जाएंगी।
शादी को लेकर सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा- जब ऐसी कोई आएगी, तो शादी भी हो जाएगी। रियल में सभी अच्छी, दोष मुझमें ही है।
सलमान खान ने एक के बाद सभी गर्लफ्रेंड्स छोड़कर चली गई। यह केवल मेरी गलती है। शायद उनके मन में डर था कि मैं उन्हें लाइफ में खुशी नहीं दे पाऊंगा।
आपको बता दें कि सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड शाहीन थी। जब सलमान 19 साल के थे तब उन्हें शाहीन से प्यार हुआ था। शाहीन अशोक कुमार की पोती है।
कहा जाता है कि सलमान खान की शादी संगीत बिजलानी से तय हो गई थी। शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन एन मौके पर शादी कैंसिल हो गई।
सलमान खान का नाम सोम अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, जरीन खान, लूलिया वंतूर, डेजी शाह सहित अन्य के साथ जुड़ा, लेकिन रिश्ता किसी के साथ नहीं बना।
तो इस डर की वजह से सलमान खान ने अभी तक नहीं की शादी, इसका है इंतजार
9 सेलेब्स जिन्हें शूटिंग सेट पर हुआ प्यार, फिर झटपट रचा ली शादी
जब संजय दत्त की गर्लफ्रेंड से जुड़ने लगा था ऋषि कपूर का नाम,मचा था बवाल
इरफान खान के 10 डायलॉग्स, कुछ हंसाते तो कुछ आखों में ले आते हैं आंसू