जब संजय दत्त की गर्लफ्रेंड से जुड़ने लगा था ऋषि कपूर का नाम,मचा था बवाल
Bollywood Apr 30 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
टीना मुनीम के साथ जुड़ा था ऋषि कपूर का नाम
ऋषि कपूर और टीना मुनीम ने 'कर्ज' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों अच्छे दोस्त थे। एस वजह से उस दौर में दोनों के सीक्रेट अफेयर की अफवाह उड़ गई थी।
Image credits: Twitter
Hindi
तब ऋषि कपूर नहीं, संजय दत्त थे टीना के BF
उस समय टीना मुनीम के बॉयफ्रेंड संजय दत्त थे।जब संजय दत्त के कान में टीना संग ऋषि के अफेयर कई खबर पड़ी तो वे गुस्से में लाल हो गए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
नशे में नीतू सिंह से लड़ने पहुंचे थे संजय दत्त
ऋषि ने अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला' में लिखा है कि संजय ड्रग्स के नशे में गुलशन ग्रोवर संग नीतू कपूर से लड़ने उनके पाली हिल स्थित अपार्टमेंट में पहुंच गए थे।
Image credits: Getty
Hindi
नीतू ने संजू को समझाया ऋषि-टीना सिर्फ दोस्त
नीतू कपूर ने संजय दत्त को समजाया कि टीना और चिंटू (ऋषि) सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने संजू को कहा कि उन्हें अपने इंडस्ट्री के लोगों पर भरोसा करना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
तब तक ऋषि-नीतू की नहीं हुई थी शादी
यह तब की घटना है, जब ऋषि और नीतू रिलेशनशिप में थे। लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी। ऋषि और नीतू की शादी 22 जनवरी 1980 को मुंबई में हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
फेरों के दौरान नशे में थे ऋषि-नीतू
ऋषि कपूर और नीतू सिंह दोनों ही अपनी शादी में फेरों के दौरान नशे में थे। यह खुलासा खुद नीतू ने एक बातचीत के दौरान किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर-नीतू सिंह
नीतू ने कहा था,"हमारी शादी में हम दोनों ही बेहोश हो गए थे। मैं बेहोश हुई, क्योंकि बहुत सारे लोग थे और मेरे पति भीड़ से डर गए थे, इसलिए घोड़ी चढ़ने से पहले बेहोश हो गए थे।"
Image credits: Getty
Hindi
ऋषि कपूर-नीतू कपूर को गिफ्ट में मिले थे पत्थर
नीतू ने कहा था, "मेरी शादी में कई जेबकतरे थे। उन्होंने मुझे तोहफे दिए, जिनमें पत्थर और चप्पल थे। अच्छे कपड़े पहने होने की वजह से वे हमें मेहमान जैसे लगे थे।"