बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी आज (29 अप्रैल) अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
सिद्धांत इस समय बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन उनके लिए एक्टर बनने का सफर इतना आसान नहीं था।
सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में आई यूट्यूब सीरीज 'लाइफ सही है' से की थी। हालांकि वो हमेशा से बॉलीवुड में काम करना चाहते थे।
फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने खूब स्ट्रगल किया और करीब 5 साल तक सिर्फ ऑडिशन ही दिया था।
फिर उन्हें वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में काम करने का मौका मिला। ये सीरीज सुपरहिट रही।
इस सीरीज की सक्सेस पार्टी में जोया अख्तर की नजर सिद्धांत पर पड़ी और फिर उन्होंने सिद्धांत को 'गली बॉय' का ऑडिशन देने के लिये बुलाया।
सिद्धांत 'गली बॉय' के ऑडिशन में सेलेक्ट हो गए और अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।
आपको बता दें सिद्धांत उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं। शुरू से सिद्धार्थ CA बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की तरफ ले आई।
सूरज पंचोली की 4 फ़िल्में फ्लॉप, 2 ठंडे बस्ते में, अब तक ऐसा रहा करियर
Jiah Khan Case: सूरज पंचोली की मां बोली- कौन लौटाएगा बेटे के वो 10 साल
जिया खान से लेकर सुशांत तक, जिन्होंने कम उम्र में किया सुसाइड
फिल्मफेयर में छाया काजोल का बॉसी लुक, ऑल इन ब्लैक के साथ दिखाई खास चीज