सूरज पंचोली की 4 फ़िल्में फ्लॉप, 2 ठंडे बस्ते में, अब तक करियर ऐसा रहा
Bollywood Apr 28 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Getty
Hindi
सूरज पंचोली ने किया 6 फिल्मों में काम
सूरज पंचोली अब तक 6 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें से 2 बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर हैं तो एक्टर के तौर पर एक अभी आने वाली है।
Image credits: Getty
Hindi
सूरज पंचोली की पहली फिल्म
सूरज पंचोली की पहली फिल्म 'गुजारिश' (2010) थी, जिससे वे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे। ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
Image credits: Getty
Hindi
सूरज पंचोली ने दूसरी सलमान संग की
सूरज पंचोली की दूसरी फिल्म 'एक था टाइगर' 2012 में रिलीज हुई। सलमान खान स्टारर इस फिल्म में भी वे असिस्टेंट डायरेक्टर थे, जो सुपरहिट रही थी।
Image credits: Getty
Hindi
2015 में सूरज पंचोली पहली बार एक्टर बने
बतौर एक्टर सूरज पंचोली की पहली फिल्म 'हीरो' 2015 में आई, जो फ्लॉप थी। सलमान खान प्रोडक्शन की इस फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी थे ।
Image credits: Twitter
Hindi
सूरज पंचोली की 'सेटेलाइट शंकर'
हीरो के तौर पर सूरज पंचोली की दूसरी फिल्म 2019 में आई 'सैटेलाइट शंकर' थी। यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी, जिसके डायरेक्टर इरफ़ान कमल थे।
Image credits: Twitter
Hindi
सूरज पंचोली डांस से भी नहीं जीत पाए दिल
2021 में सूरज पंचोली 'टाइम टू डांस' में नजर आए, जिसका निर्देशन स्टैनली डीकोस्टा ने किया था। लेकिन बदकिस्मती से यह फिल्म भी फ्लॉप रही।
Image credits: Twitter
Hindi
अब बॉक्सर के रोल में दिखेंगे सूरज पंचोली
सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्म 'हवा सिंह' है, जो बॉक्सर हवा सिंह की बायोपिक है। फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश नाम्बियार हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सूरज पंचोली की दो फ़िल्में ठंडे बस्ते में गईं
सूरज पंचोली अजय देवगन के साथ एक फिल्म करने वाले थे, लेकिन यह ठंडे बस्ते में चली गई। इसी तरह प्रभु देवा के निर्देशन में भी उनकी एक फिल्म आने वाली थी, वह भी नहीं बन सकी।