तो इस डर की वजह से सलमान खान ने अभी तक नहीं की शादी, इसका है इंतजार
Bollywood Apr 30 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Getty
Hindi
सलमान खन ने की खुलकर बात
सलमान खान ने एक शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने अपनी शादी के सवाल पर भी जवाब दिया।
Image credits: Getty
Hindi
सलमान खान ने शादी करने को लेकर दिया जवाब
सलमान खान ने शादी को लेकर कहा कहा अब उन्हें डर लग रहा है। इसमें जरूर कोई गलती है। फिर शादी तब होगी जब ऊपरवाला चाहेगा।
Image credits: Getty
Hindi
इसलिए नहीं हुई सलमान खान की शादी
सलमान खान ने कहा कि शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। पहले मामले में शादी नहीं हुई। जब मैंने हां कहा तो किसी ने ना कह दिया।
Image credits: Getty
Hindi
सलमान खान बोले अभी भी वक्त है
सलमान खान ने कहा कि शादी के लिए दोनों तरफ से हां होना जरूरी है। अभी भी समय है। मैं 57 साल का हूं। मैं चाहता हूं कि इस बार यह पहला और आखिरी हो। मतलाब एक बीवी होनी चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
कई गर्लफ्रेंड ने छोड़ा सलमान खान को
सलमान खान ने आगे बताया कि उन्हें शक है कि यह उनकी गलती है कि उन्होंने शादी नहीं की क्योंकि कई गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर जा चुकी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सलमान खान बोले- मुझमें ही गलती थी
सलमान खान बोले- मेरी पिछली सभी गर्लफ्रेंड अच्छी थीं, गलती मुझमें है। पहली वाली गई तो उसकी गलती हो सकती थी, दूसरी और फिर तीसरी गई तो उनमें खामियां हो सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कईयों के साथ रहा सलमान खान का रिश्ता
सलमान खान के इंडस्ट्री में कई रिश्ते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कभी भी किसी भी अफवाह की पुष्टि या खंडन नहीं किया।
Image credits: Getty
Hindi
सलमान खान की लव स्टोरी पर बायोग्राफी
सलमान खान से जब पूछा गया कि वह अपनी लव स्टोरी पर बायोग्राफी लिखेंगे तो उन्होंने कहा- मेरी प्रेम कहानियां मेरे साथ कब्र तक जाएंगी।