Hindi

इमोशनल हुईं वहीदा रहमान,आलिया भट्ट को मां से मिला स्पेशल मैसेज

Hindi

वहीदा रहमान को दादा साहेब फालके अवार्ड

वहीदा रहमान को दादा साहेब फालके अवार्ड से सम्मानित किया गया है।  भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वहीदा रहमान को ये अवार्ड दिया है।

Image credits: socia; media
Hindi

वहीदा रहमान के छलके आंसू

दादा साहेब फालके अवार्ड के लिए वहीदा रहमान का नाम अनाउंस होते ही वे इमोशनल हो गईं ।  

Image credits: socia; media
Hindi

वहीदा रहमान ने सभी को कहा थैंक्स

वहीदा रहमान की आंखों में खुशी के आंसू थे। उन्होंने राष्ट्रपति, सरकार, अपने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और साथी एक्टर्स को धन्यवाद कहा । 

Image credits: socia; media
Hindi

रणबीर कपूर के साथ पहुंची आलिया भट्ट

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार रिसीव करने आलिया पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची। 

Image credits: socia; media
Hindi

आलिया भट्ट को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

आलिया भट्ट को गंगूबाई कठियाबाड़ी के लिए ये नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिया गया है ।

Image credits: social media
Hindi

आलिया भट्ट ने दी क्यूट स्माइल

आलिया भट्ट ने अवार्ड लेते समय अपनी क्यूट स्माइल दी। अपनी लाइफ के सबसे अहम दिन वे वैडिंग साड़ी पहनकर पहुंची थीं।  

Image credits: socia; media
Hindi

सोनी राजदान ने आलिया को दी बधाई

आलिया की मां सोनी राजदान ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज दिया है। सोनी राजदान ने कहा कि उन्हें आलिया के लिए बहुत प्राउड है।

Image credits: socia; media

69th National Award: 16 स्लाइड्स में देखिए किसे क्या मिला?

इस Navratri दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो ट्राई करें सेलेब्स के यह लुक्स

हेमा मालिनी, Kiara Advani समेत इन 5 एक्ट्रेस ने देखा मौत को करीब से

ये है देश की सबसे अमीर सिंगर, दौलत इतनी कि बन जाए 8 लो बजट फिल्में