वहीदा रहमान को दादा साहेब फालके अवार्ड से सम्मानित किया गया है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वहीदा रहमान को ये अवार्ड दिया है।
दादा साहेब फालके अवार्ड के लिए वहीदा रहमान का नाम अनाउंस होते ही वे इमोशनल हो गईं ।
वहीदा रहमान की आंखों में खुशी के आंसू थे। उन्होंने राष्ट्रपति, सरकार, अपने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और साथी एक्टर्स को धन्यवाद कहा ।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार रिसीव करने आलिया पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची।
आलिया भट्ट को गंगूबाई कठियाबाड़ी के लिए ये नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिया गया है ।
आलिया भट्ट ने अवार्ड लेते समय अपनी क्यूट स्माइल दी। अपनी लाइफ के सबसे अहम दिन वे वैडिंग साड़ी पहनकर पहुंची थीं।
आलिया की मां सोनी राजदान ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज दिया है। सोनी राजदान ने कहा कि उन्हें आलिया के लिए बहुत प्राउड है।
69th National Award: 16 स्लाइड्स में देखिए किसे क्या मिला?
इस Navratri दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो ट्राई करें सेलेब्स के यह लुक्स
हेमा मालिनी, Kiara Advani समेत इन 5 एक्ट्रेस ने देखा मौत को करीब से
ये है देश की सबसे अमीर सिंगर, दौलत इतनी कि बन जाए 8 लो बजट फिल्में