Hindi

हेमा मालिनी, Kiara Advani समेत इन 5 एक्ट्रेस ने देखा मौत को करीब से

Hindi

Hema Malini

हेमा मालिनी के साथ कार एक्सीडेंट हो चुका है। इसमें वे बुरी तरह से घायल हो गई थीं । उनकी मर्सिडीज एक दूसरी कार से टकरा गई थी ।

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा मालिनी के एक्सीडेंट की तस्वीरें हुई थी वायरल

हेमा मालिनी की एक्सीडेंट की  खबरें खूब वायरल हुई थीं । इसके बाद फैंस को उनकी बहुत चिंता हो गई थी ।

Image credits: Facebook
Hindi

Kiara Advani

कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार धर्मशाला के मैक्लोडगंज गए थे। बारी बर्फबारी के बीच 4 दिनों तक बिना पानी,बिजली के होटल में फंसे रहे। उनका अलाव भी जल्द ही बुझने वाला था।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा आडवाणी घिर गईं थी आग से

कियारा आडवाणी के कमरे में आग लग गई थी । उनके एक दोस्त ने उन्हें सोते से उठाया था । इसके बाद दरवाजा तोड़ के उन्हें बाहर निकाला गया था ।वह कई दिनों तक सदमें में थी ।

Image credits: our own
Hindi

Katrina Kaif

कैटरीना कैफ एक बार वह चॉपर पर थीं और वह हवा में खराब हो गया था। हेलिकॉप्टर अचानक नीचे गिरने लगा। उस वक्त कैटरीना को अपनी मौत सामने दिख रही थी ।

Image credits: instagram
Hindi

कैटरीना को सताई मां की चिंता

कैटरीना उस दौरान बस यही उम्मीद कर रही थीं कि उनकी मां ठीक हो जाएंगी। हालांकि वे इस एक्सीडेंट में बच गईं थी ।

Image credits: sahixd Instagram
Hindi

Malaika Arora

मलायका के साथ साल 2022 में कार एक्सीडेंट हो गया था। मलाइका ने बताया कि "कभी मुझे भी वह रात याद आती है। एक्सीडेंट के बाद, वे अपनी मां और अपने बेटे अरहान के बारे में पूछती रहीं थी।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

मलाइका को सता रही थी ये चिंता

मलाइका मौत को करीब देखते हुए बस ये सोच रहीं थीं। मैं अपनी जान नहीं खोना नहीं चाहती थी। मैं अपनी आंखें भी नहीं खोना चाहती थी।

Image credits: our own
Hindi

Sunny Leone

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर की एक एयरक्रेश में फंस गए थे । खराब मौसम की वजह से उनका निजी विमान क्रेश हो गया था । हमारे बचने की कोई उम्मीद नहीं बची थी ।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी लियोनी की ऐसे बची जान

सनी लियोनी ने बताया कि हमारा पायलट बहुत होशियार था। ईश्वर को भी थैंक्स जिन्होंने हमें मौते के मुंह से बाहर निकाला था

Image credits: our own

ये है देश की सबसे अमीर सिंगर, दौलत इतनी कि बन जाए 8 लो बजट फिल्में

भारत का सबसे फ्लॉप डायरेक्टर, जिसने 34 साल में दी सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर

Simi Garewal के न्यूड सीन ने मचाया था कोहराम,इस मूवी में दिए बोल्ड सीन

2 भाई बॉलीवुड में सुपरहिट पर 1 HIT को NO कहकर छोटे ने तबाह किया सबकुछ