भारत का सबसे फ्लॉप डायरेक्टर, जिसने 34 साल में दी सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर
Bollywood Oct 17 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
सबसे फ्लॉप भारतीय डायरेक्टर
फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक डायरेक्टर भरे हुए हैं। लेकिन ऐसे चंद ही हैं, जिनकी सभी फ़िल्में सफल रही हों। हम आपको बता रहे हैं इंडिया के सबसे फ्लॉप डायरेक्टर के बारे में।
Image credits: Facebook
Hindi
आखिर कौन ही सबसे फ्लॉप
हम जिस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है राम गोपाल वर्मा। खासतौर पर बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को फिल्म इंडस्ट्री में 34 साल हो चुके हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
राम गोपाल वर्मा की फ़िल्में
राम गोपाल वर्मा ने अपने अब तक के करियर में 34 फिल्मों में काम किया है। खास बात यह है कि इसमें से सफल सिर्फ 5 फ़िल्में ही रही हैं। इनमें भी ब्लॉकबस्टर सिर्फ एक (रंगीला) रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
राम गोपाल वर्मा की 29 फ़िल्में फ्लॉप
राम गोपाल के अब तक के करियर में 29 फ़िल्में फ्लॉप रही हैं। उनकी पिछली हिट फिल्म 25 साल पहले 1998 में रिलीज हुई 'सत्या' थी, जिसमें मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका थी।
Image credits: Facebook
Hindi
राम गोपाल वर्मा की हिट फ़िल्में
राम गोपाल वर्मा की जो 5 फ़िल्में हिट रही हैं, वे हैं: शिवा (1990), रंगीला (1995), सत्या (1998), कंपनी (2002) और सरकार (2005)।
Image credits: Facebook
Hindi
राम गोपाल वर्मा की पिछली तीन फ़िल्में डिजास्टर
राम गोपाल वर्मा की पिछली तीन फ़िल्में '12 ओ क्लॉक', (हिंदी), 'देयम' ( तेलुगु) और 'कोंडा' (तेलुगु) डिजास्टर रहीं। ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ भी नहीं कमा सकीं।