Bollywood

लागत से 21 गुना थी सलमान खान की इस फिल्म की कमाई, बजट कर देगा हैरान

Image credits: Facebook

सलमान खान की 'टाइगर 3' से बड़ी उम्मीद

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' से बड़ी उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज हुआ। यह फिल्म तकरीबन 300 करोड़ रुपए में बनी है।

Image credits: Facebook

सलमान खान की वह हिट फिल्म जो 6 करोड़ में बनी

सलमान खान ने 1994 में एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी, जिसका निर्माण महज 6 करोड़ रुपए में हुआ था। इस फिल्म का नाम है 'हम आपके हैं कौन'।

Image credits: Facebook

100 करोड़+ थी 'हम आपके हैं कौन' की कमाई

'हम आपके हैं कौन' ने दुनियाभर में ग्रॉस लगभग 128 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था और राजश्री प्रोडक्शंस ने इसका निर्माण किया था।

Image credits: Facebook

सबको लग रहा था फ्लॉप होगी 'हम आपके हैं कौन'

सूरज बड़जात्या के मुताबिक़, जब उन्होंने 'हम आपके हैं कौन' की स्क्रीनिंग रखी तो लोग फिल्म छोड़कर जाने लगे। सबको लगा कि फिल्म चलेगी नहीं।

Image credits: Facebook

आदित्य चोपड़ा की सलाह ने ब्लॉकबस्टर करा दी

बताया जाता है कि 'हम आपके हैं कौन' को ब्लॉकबस्टर कराने में आदित्य चोपड़ा की सलाह काम आई थी। आदित्य चोपड़ा ने 2 पूरे और एक आधे गाने को हटाने की सलाह दी थी।

Image credits: Facebook

आदित्य चोपड़ा ने सूरज बड़जात्या से यह कहा था

बकौल सूरज, "आदित्य ने कहा 'फिल्म बहुत अच्छी है। लेकिन ये दो और एक आधा गाना हटा दो।' अगले दिन ही मैंने उसे एडिट कर दिया। इसलिए मैं कहता हूं कि उन्होंने वाकई 'HAHK' को बचा लिया।"

Image credits: Facebook

'हम आपके हैं कौन' 1994 में रिलीज हुई

'हम आपके हैं कौन' 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान के अलावा माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाण, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोकनाथ की भी अहम भूमिका थी।

Image credits: Facebook