Hindi

जब सिर्फ टॉवल लपेट पर्दे पर आईं ये 10 एक्ट्रेस, हक्का-बक्का रह गए लोग

Hindi

'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ

सोमवार को सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें कैटरीना कैफ टॉवल लपेटकर फाइट करती नजर आ रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की काजोल

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया' ले जाएंगे' के गाने 'मेरे ख़्वाबों में जो आए' में काजोल ने टॉवल में डांस कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म के हीरो शाहरुख़ खान थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'दिल बोले हड़िप्पा' की रानी मुखर्जी

'दिल बोले हड़िप्पा' में रानी मुखर्जी नहाकर टॉवल में वॉशरूम से बाहर आती हैं और बाहर शाहिद कपूर को देखकर हैरान रह जाती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'मन' की मनीषा कोइराला

'मन' के एक सीन में मनीषा कोइराला टॉवल में वॉशरूम से बाहर आती हैं। लेकिन कमरे में आमिर खान को पाकर उन पर चिल्लाने लगती हैं और उन्हें बाहर जाने के लिए कहती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'शुद्ध देसी रोमांस' की परिणीति चोपड़ा

'शुद्ध देसी रोमांस' के सॉन्ग 'तेरे मेरे बीच में' में परिणीति चोपड़ा पिंक कलर के टॉवल में नजर आती हैं। इस फिल्म में परिणीति के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'धूम' की रिमी सेन

फिल्म 'धूम' के गाने शिकदुम' में रिमी सेन को टॉवल में डांस परफॉर्म करते देखा गया। फिल्म और गाने में उनके को-स्टार अभिषेक बच्चन हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'नमस्ते लंदन' की कैटरीना कैफ

'नमस्ते लंदन' के एक सीन में कैटरीना कैफ ब्लू कलर टॉवल में अपने कमरे में बाल सुखाती नजर आती हैं। तभी रूम में अक्षय कुमार आ जाते हैं तो वे नर्वस हो जाती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की कंगना रनौत

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के एक सीन में घर में कंगना की कजिन को देखने वाले बैठे होते हैं, तभी वे टॉवल में आकर सबके बीच बैठ जाती हैं। इससे उनके फैमिली मेंबर्स आक्वर्ड महसूस करते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कई फिल्मों में टॉवल में दिखीं करीना कपूर

करीना कपूर को 'फ़िदा' और 'यादें' जैसी कई फिल्मों में टॉवल में सीन देते देखा जा चुका है।

Image credits: Facebook
Hindi

'बेईमान लव' की सनी लियोनी

सनी लियोनी ने फिल्म 'बेईमान' लव के एक सीन में नीले रंग का टॉवल पहनकर तापमान बढ़ाया था। उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म 'जिस्म 2' में भी टॉवल में सीन देते देखा गया था।

Image credits: Facebook

हेमा मालिनी को पसंद है धर्मेंद की बस ये चुनिंदा फिल्में है, बताई वजह

Kangana Ranaut ने आखिर क्यों टाली इमरजेंसी की रिलीज़

हेमा का निकाहनामा: मुस्लिम बन धर्मेन्द्र ने दिया था इतने रु. का हक़ महर

जानिए 'टाइगर 3' में कब होगी 'पठान' की एंट्री?