जब-जब दिवाली पर रिलीज हुई सलमान-SRK की मूवीज, जानें कौन किसपर पड़ा भरी
Bollywood Oct 17 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सलमान-SRK की दिवाली पर रिलीज फिल्में
शाहरुख खान का जलवा कायम है। वहीं, अब सलमान खान की टाइगर 3 दिवाली पर आ रही है। दोनों खान की बात करें तो इनकी फिल्में दिवाली पर आई लेकिन SRK सलमान पर भारी पड़े।
Image credits: instagram
Hindi
दिवाली पर आई सलमान खान की 5 फिल्में
सलमान खान की करीब 5 फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई। इनमें से बस 2 ही हिट रही बाकी सभी फ्लॉप रही।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान की दिवाली पर रिलीज मूवीज
1994 में सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना दिवाली पर हुई, जबरदस्त कॉमेडी मूवी होने के बाद भी ये फ्लॉप रही।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान की ये 2 फिल्में रही डिजास्टर
सलमान खान की दिवाली पर आई 2 फिल्में मैं और मिसेज खन्ना और जान-ए-मन डिजास्टर रही।
Image credits: instagram
Hindi
दिवाली पर आई सलमान खान की 2 HIT
सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो और हम साथ-साथ हैं दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और दोनों ही पिट रही।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान की Tiger 3
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवबंर को रिलीज हो रही है। कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी वाली का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहेगा ये तो वक्त बताएगा।
Image credits: instagram
Hindi
दिवाली खास रही शाहरुख खान के लिए
शाहरुख खान के लिए दिवाली खास रही। दिवाली पर उनकी 8 फिल्में रिलीज हुई और सभी ब्लॉकबस्टर रही।
Image credits: instagram
Hindi
90 में दिवाली पर आई SRK 4 फिल्में HIT
90 के दशक आई शाहरुख खान की बाजीगर, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, दिल तो पागल है और कुछ कुछ होता है ब्लॉकबस्टर रही।
Image credits: instagram
Hindi
हिट रही SRK की ये 4 फिल्में
2007 से 2014 के बीच दिवाली पर आई शाहरुख खान की ओम शांति ओम, रा वन, जब तक है जान और हैप्पी न्यू ईयर भी हिट साबित हुई।