ऋतिक रोशन और पड़ोस वाली आंटी! कैसे भयानक बन गई थी वो दिवाली?
Bollywood Oct 31 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
धूमधाम से दिवाली मनाते हैं ऋतिक रोशन!
सुपरस्टार ऋतिक रोशन धूमधाम से दिवाली मनाते हैं। बचपन में उनके लिए यह त्यौहार बेहद खास हुआ करता था और वे जमकर पठाखे फोड़ा करते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
ऋतिक रोशन की वो सबसे भयानक दिवाली
ऋतिक रोशन की बचपन की एक दिवाली उनके लिए भयानक बन गई थी। दरअसल, उनकी वजह से पड़ोस में रहने वाली एक आंटी के घर में आग लग गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऋतिक रोशन ने खुद सुनाया था यह किस्सा
दैनिक भास्कर की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक़, ऋतिक रोशन ने खुद अपनी इस भयानक दिवाली का किस्सा सुनाया था। उनके मुताबिक़, खराब ही सही लेकिन यह उनकी यादगार दिवाली रही।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर कैसे ऋतिक के लिए भयानक बनी थी वो दिवाली
ऋतिक के मुताबिक़, वे दोस्तों के साथ बिल्डिंग के नीचे पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बोतल में रखकर एक रॉकेट छोड़ा, जो डायरेक्शन बदल कर पड़ोस वाली आंटी के घर में चला गया।
Image credits: Social Media
Hindi
आंटी के पर्दे जले और सोफा भी खराब हुआ
ऋतिक के मुताबिक़, आंटी के घर के पर्दे जल गए और सोफा भी खराब हो गया। यह देख वे वहां से भाग खड़े हुए थे। बाद में आंटी ने ऋतिक के पापा राकेश रोशन से शिकायत की तो उन्हें खूब डांट पड़ी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऋतिक रोशन की एक और यादगार दिवाली
ऋतिक के मुताबिक़, उनकी एक और यादगार दिवाली वह थी, जब उनकी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज हुई थी और उन्हें फैन्स के कई पत्र और मेल मिले थे।