कहा जाता है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस मानते थे और 1999 में इस बात की खूब चर्चा रही थी।
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, वह कोई नहीं बल्कि रवीना टंडन हैं, जो 1990 के दशक में फिल्मों में आई थीं। उनके करोड़ों फैन्स में नवाज़ शरीफ भी शामिल थे।
1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान रवीना टंडन और नवाज़ शरीफ की खूब चर्चा रही थी। इस युद्ध में भारतीय सेना ने नवाज़ शरीफ को रवीना टंडन के नाम से तोहफे भेजे थे।
भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध के दौरान नवाज़ शरीफ को हरे रंग के कई बम भेजे थे, जिन पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था, "From Raveena Tondon To Nawaz Sharif."
रवीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने ये (बम की फोटो) काफी देर बाद देखा। मेरी पूरी दुनिया को सलाह है कि अगर प्यार और बातचीत से हल निकलता है तो निकालना चाहिए।"
रवीना ने आगे कहा था, "खून का रंग लाल इधर भी है और उधर भी। किसी को भी किसी मां के बेटे या बेटियों के खोने पर गर्व महसूस नहीं करना चाहिए।"
बकौल रवीना, "अगर मुझे अपने देश की रक्षा के लिए वहां (सीमा पर) खड़ा होना है तो दे दो मेरे हाथ में बंदूक, मैं वहां खड़ी हो जाऊंगी।"