भारत की वो 'एक्ट्रेस' जिसने पाकिस्तानी PM को भेजा था खतरनाक गिफ्ट!
Bollywood Oct 26 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
पाकिस्तान का पूर्व पीएम जो था इंडियन एक्ट्रेस का दीवाना
कहा जाता है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस मानते थे और 1999 में इस बात की खूब चर्चा रही थी।
Image credits: Facebook
Hindi
कौन है वो एक्ट्रेस, जो थी नवाज़ शरीफ की फेवरेट
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, वह कोई नहीं बल्कि रवीना टंडन हैं, जो 1990 के दशक में फिल्मों में आई थीं। उनके करोड़ों फैन्स में नवाज़ शरीफ भी शामिल थे।
Image credits: Instagram
Hindi
कारगिल युद्ध के समय रही थी रवीना-नवाज़ की चर्चा
1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान रवीना टंडन और नवाज़ शरीफ की खूब चर्चा रही थी। इस युद्ध में भारतीय सेना ने नवाज़ शरीफ को रवीना टंडन के नाम से तोहफे भेजे थे।
Image credits: Instagram
Hindi
रवीना के नाम से शरीफ को क्या तोहफा भेजा गया था?
भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध के दौरान नवाज़ शरीफ को हरे रंग के कई बम भेजे थे, जिन पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था, "From Raveena Tondon To Nawaz Sharif."
Image credits: Facebook
Hindi
नवाज़ को भेजे गए बम पर कैसा था रवीना टंडन का रिएक्शन
रवीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने ये (बम की फोटो) काफी देर बाद देखा। मेरी पूरी दुनिया को सलाह है कि अगर प्यार और बातचीत से हल निकलता है तो निकालना चाहिए।"
Image credits: Instagram
Hindi
खून खराबे के खिलाफ हैं रवीना टंडन
रवीना ने आगे कहा था, "खून का रंग लाल इधर भी है और उधर भी। किसी को भी किसी मां के बेटे या बेटियों के खोने पर गर्व महसूस नहीं करना चाहिए।"
Image credits: Instagram
Hindi
देश की रक्षा के लिए बंदूक उठाने को भी तैयार रवीना टंडन
बकौल रवीना, "अगर मुझे अपने देश की रक्षा के लिए वहां (सीमा पर) खड़ा होना है तो दे दो मेरे हाथ में बंदूक, मैं वहां खड़ी हो जाऊंगी।"