Hindi

रेप सीन में जया बच्चन ने की थी विलेन की जमकर पिटाई, जानें फिर क्या हुआ

Hindi

वायरल हुआ जया बच्चन का इंटरव्यू

जया बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म एक नजर के रेप सीन शूट करने को लेकर बात की थी।

Image credits: instagram
Hindi

1972 में आई थी फिल्म एक नजर

जया बच्चन की फिल्म एक नजर 1972 में आई थी। फिल्म के डायरेक्टर बीआर इशारा थे और लीड एक्टर अमिताभ बच्चन। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली थी।

Image credits: instagram
Hindi

रेप सीन के लिए किया था जया बच्चन ने मना

इंटरव्यू में जया बच्चन ने फिल्म में रेप सीन को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया- मुझसे बोला गया कि सीन करना है, जिसमें तुम्हारे कपड़े फटेंगे, मैंने तुरंत मना कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

जया बच्चन ने की डायरेक्टर से खूब बहस

जया बच्चन ने इंटरव्यू में बताया- डायरेक्टर के साथ रेप वाले सीन को लेकर खूब बहस हुई। उन्होंने धमकी तक दी कि वह फिल्म को बंद कर देंगे, तो मैंने कहा था- कर दो।

Image credits: instagram
Hindi

अपनी बात पर अड़ी रही जया बच्चन

जया बच्चन ने बताया था- मैंने कहा अगर मुझसे जबरदस्ती रेप सीन करवाने की कोशिश की गई तो मैं इतनी बुरी एक्टिंग करूंगी कि आपकी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। इसके बाद शूटिंग 2 दिन तक बंद हो गई।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन ने समझाया था जया को

जया ने बताया था- अमित जी ने मुझसे आकर कहा तुम जहां काम कर रही हो और अगर तुम्हारा रोल इस तरह लिखा गया है तो यह तुम्हें करना होगा। कैसे मना कर सकती हो।

Image credits: instagram
Hindi

जया ने दिया था बिग बी को जवाब

बिग बी के समझाने के बाद जया बच्चन ने उन्हें जवाब दिया था- मैं अपने कपड़े नहीं फाड़ूंगी। मैं किसी को भी अपने फटे हुए कपड़ों के साथ मुझे स्क्रीन पर दिखाने की अनुमति नहीं दूंगी।

Image credits: instagram
Hindi

डायरेक्टर ने समझाया जया बच्चन को

रेप सीन को लेकर डायरेक्टर ने जया बच्चन को समझाया कि हम स्वाभाविक रूप से करेंगे और वैसे ही रिएक्ट करना, फिर हम देखेंगे कि बाद में क्या करना है।

Image credits: instagram
Hindi

जया बच्चन ने रेप सीन में खूब मारा विलेन को

इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया- बेचारा विलेन, जो मेरा रेप करने जा रहा था, सीन के दौरान मैंने उसे इतना मारा कि वह कहने लगा- मैं इसका बलात्कार नहीं करना चाहता।

Image credits: instagram
Hindi

मैं ऐसा नहीं कर सकती- जया बच्चन

जया बच्चन ने इंटरव्यू में बताया था- मुझे पर्दे पर हमेशा अपना शरीर दिखाने को लेकर हिचकिचाहट होती थी। शायद इसलिए कि मैं एक छोटे शहर से थी या मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी।

Image credits: instagram

मलाइका का BOLD अंदाज देख धड़का फैंस का दिल, बोले-49 में इतनी यंग कैसे?

6 स्टार्स के पास सबसे महंगी बुलेटप्रूफ कार, सलमान खान पर पड़ते हैं भारी

दोस्तों संग जैसलमेर पहुंचीं न्यासा, बेस्ट फ्रेंड संग की ऊंट की सवारी

वैसे सीन्स नहीं करने पर प्रियंका चोपड़ा ने खोई फिल्में, मां का खुलासा