तुम्हे ब्लाउज उतारना होगा...जब सेट पर माधुरी दीक्षित से हुई वो डिमांड!
Hindi

तुम्हे ब्लाउज उतारना होगा...जब सेट पर माधुरी दीक्षित से हुई वो डिमांड!

अमिताभ बच्चन के साथ माधुरी दीक्षित की फिल्म
Hindi

अमिताभ बच्चन के साथ माधुरी दीक्षित की फिल्म

माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'शनाख्त' में अमिताभ बच्चन संग काम किया था। डायरेक्टर टीनू आनंद की यह मूवी फ्लॉप रही थी। लेकिन शूटिंग के दौरान एक बार माधुरी ने फिल्म लगभग-लगभग छोड़ ही दी थी।

Image credits: Social Media
डायरेक्टर की डिमांड से परेशान हो गई थीं माधुरी दीक्षित
Hindi

डायरेक्टर की डिमांड से परेशान हो गई थीं माधुरी दीक्षित

एक इंटरव्यू में टीनू आनंद ने फिल्म से जुड़ा किस्सा बताया था। उनके मुताबिक़, एक सीन में जब गुंडे अमिताभ को पीटते हैं तो माधुरी उन्हें बचाने खुद को गुंडों के हवाले कर देती हैं।

Image credits: Social Media
कैसा था फिल्म शिनाख्त का वो सीन?
Hindi

कैसा था फिल्म शिनाख्त का वो सीन?

रेडियो नशा को टीनू ने बताया था कि सीन के मुताबिक़, माधुरी गुंडों के सामने आकर कहती हैं कि जब एक महिला आपके सामने खड़ी है तो आप जंजीरों में बंधे आदमी को क्यों पीट रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

टीनू आनंद ने माधुरी को ब्लाउज उठाने को कहा था

टीनू के मुताबिक़, उन्होंने माधुरी को कहा था कि उन्हें सेट पर ब्रा में आना होगा। वे कहते हैं, "मैंने उसे पूरा सीन सुनाया और कहा कि तुम्हे अपना ब्लाउज उतारना होगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

टीनू आनंद ने माधुरी को और क्या कहा था

बकौल टीनू, "मैंने कहा कि पहली बार हम तुम्हे ब्रा में देखेंगे। मैं तुम्हे घास के ढेर या किसी भी चीज़ के पीछे नहीं छुपाऊंगा, क्योंकि तुम खुद को एक आदमी की मदद के लिए पेश कर रही हो।"

Image credits: Social Media
Hindi

माधुरी दीक्षित ने टीनू के सीन पर सहमति जताई

टीनू की मानें तो जब उन्हें माधुरी को बताया कि यह सिचुएशन बहुत ज़रूरी है और वे पहले दिन ही यह शूट करना चाहते हैं तो उन्होंने सहमति जताई और कहा, 'ठीक है।'

Image credits: Social Media
Hindi

सेट पर थी तैयारी, लेकिन माधुरी दीक्षित नहीं पहुंचीं

टीनू कहते हैं कि सेट पर पूरी तैयारी थी और हर कोई माधुरी का इंतजार कर रहा था। लेकिन वे नहीं आईं। जब पता लगाने वे माधुरी के पास पहुंचे तो उन्होंने सीन को लेकर अपनी शंकाएं जाहिर की।

Image credits: Social Media
Hindi

माधुरी दीक्षित ने सीन करने से मना कर दिया

बकौल टीनू, "मैंने कहा- माफ़ कीजिए, आपको यह सीन करना ही होगा।' वे बोलीं, 'नहीं, मैं नहीं करना चाहती।' मैंने कहा- ठीक है। पैकअप करो और फिल्म को अलविदा कहो। मैं शूट कैंसिल कर दूंगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन ने किया था माधुरी दीक्षित का बचाव

टीनू के मुताबिक़, उन्होंने अमिताभ बच्चन को इस बारे में बताया तो उन्होंने दोनों को शांत किया। अमिताभ ने माधुरी का पक्ष लिया और कहा, 'जब उन्हें आपत्ति है तो आप बहस क्यों कर रहे हो।"

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर में सीन करने को तैयार हो गई थीं माधुरी दीक्षित

बताया जाता है कि बाद में माधुरी दीक्षित के सेक्रेटरी ने टीनू आनंद के पास आकर बताया कि वे सीन करने को तैयार हो गई हैं। 1989 में आई इस फ्लॉप फिल्म में माधवी का भी अहम् रोल था।

Image credits: Social Media

कौन है 20 साल की खूबसूरत हसीना, क्या है Akshay Kumar से इसका रिश्ता?

PHOTOS: मृणाल-वामिका-तृप्ति, ऑफ शोल्डर ड्रेस में कौन लगा सबसे कातिलाना

Sunny Deol की Jaat पहले दिन कितनी कमाई करेगी? बनाएगी यह बड़ा रिकॉर्ड!

SRK की बेटी सुहाना की मां बनेंगी दीपिका पादुकोण? डायरेक्टर ने खोली पोल