मीडिया में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका पादुकोण की एंट्री शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' में हो गई है।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली 'किंग' में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान की मां के रोल में नज़र आएंगी।
इस सवाल का जवाब स्पष्ट रूप से नहीं मिला। लेकिन डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ताजा पोस्ट को इसके जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
सिद्धार्थ आनंद ने अपनी ताजा X पोस्ट में लिखा है 'False' (झूठ)। इंटरनेट यूजर्स इस पोस्ट से अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने 'किंग' में दीपिका पादुकोण की एंट्री की खबर का खंडन किया है।
पहले कहा जा रहा था कि सैफ अली खान-तब्बू 'किंग' में सुहाना के पैरेंट्स बनने वाले थे। लेकिन फिर आइडिया रद्द कर दिया गया। अभिषेक बच्चन के विलेन बनने की बात भी सामने आ चुकी है।
माना जा रहा है कि 'किंग' साल 2000 में आई 'बिच्छू' और फ्रेंच फिल्म 'लियोन : द प्रोफेशनल' से प्रेरित होगी। शाहरुख़ इस फिल्म में खतरनाक किलर के रोल में दिखेंगे।
जोया अख्तर की 'द आर्चीज' (OTT रिलीज) के बाद 'किंग' सुहाना खान की दूसरी फिल्म होगी। वे पहली बार पिता शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। और यह उनकी पहली थिएट्रिकल रिलीज भी होगी।