SRK की बेटी सुहाना की मां बनेंगी दीपिका पादुकोण? डायरेक्टर ने खोली पोल
Hindi

SRK की बेटी सुहाना की मां बनेंगी दीपिका पादुकोण? डायरेक्टर ने खोली पोल

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'किंग' में एंट्री?
Hindi

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'किंग' में एंट्री?

मीडिया में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका पादुकोण की एंट्री शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' में हो गई है।

Image credits: Social Media
'किंग' में दीपिका पादुकोण के किस रोल की चर्चा?
Hindi

'किंग' में दीपिका पादुकोण के किस रोल की चर्चा?

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली 'किंग' में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान की मां के रोल में नज़र आएंगी।

Image credits: Social Media
क्या वाकई दीपिका पादुकोण कर रही शाहरुख़ खान की 'किंग'?
Hindi

क्या वाकई दीपिका पादुकोण कर रही शाहरुख़ खान की 'किंग'?

इस सवाल का जवाब स्पष्ट रूप से नहीं मिला। लेकिन डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ताजा पोस्ट को इसके जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सिद्धार्थ आनंद ने पोस्ट में ऐसा क्या लिखा?

सिद्धार्थ आनंद ने अपनी ताजा X पोस्ट में लिखा है 'False' (झूठ)। इंटरनेट यूजर्स इस पोस्ट से अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने 'किंग' में दीपिका पादुकोण की एंट्री की खबर का खंडन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'किंग' में इन एक्टर्स की एंट्री के लग चुके कयास

पहले कहा जा रहा था कि सैफ अली खान-तब्बू 'किंग' में सुहाना के पैरेंट्स बनने वाले थे। लेकिन फिर आइडिया रद्द कर दिया गया। अभिषेक बच्चन के विलेन बनने की बात भी सामने आ चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

दो फिल्मों से प्रेरित होगी शाहरुख़ खान की 'किंग'

माना जा रहा है कि 'किंग' साल 2000 में आई 'बिच्छू' और फ्रेंच फिल्म 'लियोन : द प्रोफेशनल' से प्रेरित होगी। शाहरुख़ इस फिल्म में खतरनाक किलर के रोल में दिखेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सुहाना खान की दूसरी फिल्म होगी 'किंग'

जोया अख्तर की 'द आर्चीज' (OTT रिलीज) के बाद 'किंग' सुहाना खान की दूसरी फिल्म होगी। वे पहली बार पिता शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। और यह उनकी पहली थिएट्रिकल रिलीज भी होगी।

Image credits: Social Media

Instagram पर पोस्ट करने के Stars चार्ज करते हैं इतने Cr, देखें लिस्ट

35 की तमन्ना, 20 की राशा के बीच क्या है दोस्ती का राज? ऐसी हुई मुलाकात

क्या Kartik Aaryan ने Karan Johar से 50 करोड़ वसूले? एक्टर का जवाब !

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकीं ये 6 एक्ट्रेसेस, जानिए किसने जीती जंग?