Hindi

35 की तमन्ना, 20 की राशा के बीच क्या है दोस्ती का राज? ऐसी हुई मुलाकात

Hindi

अक्सर हम उम्र में होती है क्लोज फ्रैंडशिप

बॉलीवुड में सेलेब्रिटी के बीच गहरी दोस्ती के चर्चै  आम होते हैं। ज्यादातर मामलों में हम उम्र लोगों के बीच क्लोज फ्रेंडशिप देखने को मिलती है।

Image credits: @rashathadani
Hindi

तमन्ना-राशा के बीच बड़ा ऐज गैप

वहीं बी टाउन में 35 साल की तमन्ना भाटिया और 20 साल की राशा थडानी की दोस्ती ने सबको चौंका दिया है। दोनों के बीच 15 साल का अंतर है।

Image credits: @rashathadani
Hindi

तमन्ना ने बताया सच

हाल ही में परमिट रूम पॉडकास्ट के साथ हाल ही में बातचीत में, तमन्ना भाटिया ने राशा थडानी के साथ अपनी दोस्ती की डिटेल शेयर की है।

Image credits: @rashathadani
Hindi

ऐसे हुई राशा और तमन्ना के बीच मुलाकात

तमन्ना ने बताया कि राशा उनके साथ एक पार्टी में टकरा गईं थीं, साथ में डांस करने लगे। इसके बाद उनके बीच बोलचाल शुरु हो गई।

Image credits: @rashathadani
Hindi

15 साल के अंतर से फर्क नहीं पड़ता

तमन्ना ने राशा के साथ अपनी उम्र के डिफरेंस के बारे में बात करते हुए, कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Image credits: @rashathadani
Hindi

तमन्ना ने बताई क्यों है राशा से दोस्ती?

तमन्ना ने बताया कि  हम सभी लोग अपने नेचर से मिलते जुलते लोगों के साथ ही कंफर्टेबल महसूस करते हैं। मैरे और राशा के साथ भी ऐसा ही है।  

Image credits: @rashathadani
Hindi

तमन्ना को पसंद राशा का साथ

बाहुबली एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह उन लोगों से फ्रेंडशिप करती हैं जिनके साथ समय बिताना उन्हें अच्छा लगता है, ये किसी प्रॉफिट के लिए नहीं है।

Image credits: @rashathadani
Hindi

तमन्ना की गर्ल गैंग करती हैं खूब मस्ती

तमन्ना भाटिया और राशा थडानी को अक्सर रील में डांस करते या फिर पार्टी करते हुए देखा जा सकता है। ये पोस्ट जमकर वायरल होती हैं।

Image credits: @rashathadani

क्या Kartik Aaryan ने Karan Johar से 50 करोड़ वसूले? एक्टर का जवाब !

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकीं ये 6 एक्ट्रेसेस, जानिए किसने जीती जंग?

जब सालों पहले आयुष्मान खुराना ने ताहिरा को लेकर की थी एक बड़ी गलती!

TV क्वीन हैं जितेंद्र की बेटी, हैरान कर देगी एकता कपूर की NW