जब सालों पहले आयुष्मान खुराना ने ताहिरा को लेकर की थी एक बड़ी गलती!
Hindi

जब सालों पहले आयुष्मान खुराना ने ताहिरा को लेकर की थी एक बड़ी गलती!

फिर कैंसर की चपेट में ताहिरा कश्यप
Hindi

फिर कैंसर की चपेट में ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप 7 साल बाद फिर ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं। 2018 में उन्हें पहली बार कैंसर हुआ था और वे इससे रिकवर भी हो गई थीं।

Image credits: Instagram
आयुष्मान खुराना की बचपन की दोस्त हैं ताहिरा कश्यप
Hindi

आयुष्मान खुराना की बचपन की दोस्त हैं ताहिरा कश्यप

ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना की बचपन की दोस्त हैं। दोनों पहली बार तब मिले थे, जब 12वीं क्लास में वे चंडीगढ़ में एक ही जगह ट्यूशन पढ़ने जाते थे।

Image credits: Instagram
ताहिरा कश्यप ने खुद बताई थी लव स्टोरी
Hindi

ताहिरा कश्यप ने खुद बताई थी लव स्टोरी

ताहिरा ने अपने एक कॉलम में बताया था कि ट्यूशन में उनका 60 स्टूडेंट्स का बैच था और जब वे पहली बार आयुष्मान से मिलीं तो उन्हें लगा कि उनका नाम अभिषेक है।

Image credits: Instagram
Hindi

2008 में हुई आयुष्मान-ताहिरा की शादी?

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की शादी 2008 में हुई। 2012 में उनके बेटे राजवीर और 2014 में बेटी वरुश्का का जन्म हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

आयुष्मान खुराना ने कर लिया था ताहिरा कश्यप से ब्रेकअप

एक बातचीत में आयुष्मान खुराना ने बताया था, जब शुरुआत में उन्हें फेम मिला तो उन्होंने ताहिरा कश्यप से रिश्ता तोड़ लिया। यह तब की बात है, जब उनकी और ताहिरा की शादी नहीं हुई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

रोडीज जीतते ही सिर पर चढ़ गई थी सफलता

दरअसल, आयुष्मान 'रोडीज' के विजेता बने थे और रियलिटी शो होस्ट भी कर रहे थे, जिससे उन्हें फेम मिल रहा था। वे कहते हैं, "जब आप 16-17 साल के होते हैं तो फेम को पचाना मुश्किल होता है।"

Image credits: Instagram
Hindi

दूसरी लड़कियों के लिए किया था ताहिरा से ब्रेकअप

बकौल आयुष्मान, "मुझे याद है कि मैंने उस वक्त अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था, क्योंकि मुझे दूसरी लड़कियों की ओर से अटेंशन मिल रहा था।"

Image credits: Instagram
Hindi

6 महीने में ही ताहिरा के पास लौटे थे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान कहते हैं, "मैं चंडीगढ़ का सबसे पॉपुलर लड़का बन गया था। मैंने यह कहकर ताहिरा से ब्रेकअप किया कि मुझे अपनी जिंदगी जीनी है। लेकिन 6 महीने बाद ही मैं उसके पास लौट आया।"

Image credits: Instagram
Hindi

आयुष्मान खुराना के ऑनस्क्रीन Kiss से थी ताहिरा को दिक्कत

आयुष्मान के मुताबिक़, उनकी पत्नी शुरुआत में उन्हें पर्दे पर Kiss करने से मना करती थीं, क्योंकि वे असहज हो जाती थीं। हालांकि, वक्त के साथ वे इसे लेकर मैच्योर हो चुकी हैं।

Image credits: Instagram

TV क्वीन हैं जितेंद्र की बेटी, हैरान कर देगी एकता कपूर की NW

वो हीरो जो करता था नकली ज्वेलरी सप्लाई, एक्ट्रेस के बॉडी डबल भी बने

वो 5 फिल्में जो RGV को बनाती हैं ग्रेट डायरेक्टर,बदल डाला ट्रेड

वो मूवी जिसे Amitabh ने की हां, Akshay ने किया मना, फिर ऐसे माने