आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप 7 साल बाद फिर ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं। 2018 में उन्हें पहली बार कैंसर हुआ था और वे इससे रिकवर भी हो गई थीं।
ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना की बचपन की दोस्त हैं। दोनों पहली बार तब मिले थे, जब 12वीं क्लास में वे चंडीगढ़ में एक ही जगह ट्यूशन पढ़ने जाते थे।
ताहिरा ने अपने एक कॉलम में बताया था कि ट्यूशन में उनका 60 स्टूडेंट्स का बैच था और जब वे पहली बार आयुष्मान से मिलीं तो उन्हें लगा कि उनका नाम अभिषेक है।
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की शादी 2008 में हुई। 2012 में उनके बेटे राजवीर और 2014 में बेटी वरुश्का का जन्म हुआ था।
एक बातचीत में आयुष्मान खुराना ने बताया था, जब शुरुआत में उन्हें फेम मिला तो उन्होंने ताहिरा कश्यप से रिश्ता तोड़ लिया। यह तब की बात है, जब उनकी और ताहिरा की शादी नहीं हुई थी।
दरअसल, आयुष्मान 'रोडीज' के विजेता बने थे और रियलिटी शो होस्ट भी कर रहे थे, जिससे उन्हें फेम मिल रहा था। वे कहते हैं, "जब आप 16-17 साल के होते हैं तो फेम को पचाना मुश्किल होता है।"
बकौल आयुष्मान, "मुझे याद है कि मैंने उस वक्त अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था, क्योंकि मुझे दूसरी लड़कियों की ओर से अटेंशन मिल रहा था।"
आयुष्मान कहते हैं, "मैं चंडीगढ़ का सबसे पॉपुलर लड़का बन गया था। मैंने यह कहकर ताहिरा से ब्रेकअप किया कि मुझे अपनी जिंदगी जीनी है। लेकिन 6 महीने बाद ही मैं उसके पास लौट आया।"
आयुष्मान के मुताबिक़, उनकी पत्नी शुरुआत में उन्हें पर्दे पर Kiss करने से मना करती थीं, क्योंकि वे असहज हो जाती थीं। हालांकि, वक्त के साथ वे इसे लेकर मैच्योर हो चुकी हैं।