वो हीरो जो करता था नकली ज्वेलरी सप्लाई, एक्ट्रेस के बॉडी डबल भी बने
Hindi

वो हीरो जो करता था नकली ज्वेलरी सप्लाई, एक्ट्रेस के बॉडी डबल भी बने

जितेंद्र आज यानी 7 अप्रैलको अपना 83 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
Hindi

जितेंद्र आज यानी 7 अप्रैलको अपना 83 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: social media
जितेंद्र के पिता फिल्म इंडस्ट्री में डुप्लीकेट ज्वेलरी सप्लाई करते थे
Hindi

जितेंद्र के पिता फिल्म इंडस्ट्री में डुप्लीकेट ज्वेलरी सप्लाई करते थे

Image credits: social media
अक्सर जितेंद्र ही प्रोड्यूसर के घर डुप्लीकेट जेवलरी लेकर जाया करते थे।
Hindi

अक्सर जितेंद्र ही प्रोड्यूसर के घर डुप्लीकेट जेवलरी लेकर जाया करते थे।

Image credits: social media
Hindi

व्ही शांताराम को जितेंद्र का लुक और कदकाठी में हीरो नजर आता था।

Image credits: social media
Hindi

व्ही शांताराम ने जितेंद्र को फिल्म में साइड रोल करने का ऑफर दिया था

Image credits: social media
Hindi

जितेंद्र ने नवरंग सहित कई फिल्मों में छोटे- छोटे रोल भी किए हैं।

Image credits: social media
Hindi

जितेंद्र ने सेहरा मूवी में एक्ट्रेस संध्या के लिए बॉडी डबल का काम किया

Image credits: social media
Hindi

जितेंद्र ने 120 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है।

Image credits: social media
Hindi

हिम्मतवाला, तोहफा, परिचय सहित दर्जनों हिट मूवी जितेंद्र ने दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र को आखिरी बार 2001 की फिल्म ‘कुछ तो है’ में देखा गया था।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर भी बॉलीवुड में हिट मूवी दे चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र की बेटी एकता कपूर टीवी इंडस्ट्री पर एकछत्र राज कर चुकी हैं।

Image credits: instagram

वो 5 फिल्में जो RGV को बनाती हैं ग्रेट डायरेक्टर,बदल डाला ट्रेड

वो मूवी जिसे Amitabh ने की हां, Akshay ने किया मना, फिर ऐसे माने

Chhaava vs Stree2: क्या 'छावा' बनेगी 7वीं सबसे बड़ी हिट? इतने लाख दूर!

Sikandar फुस्स ? क्या Bajrangi Bhaijaan 2 बचाएगी सलमान की लाज?