बॉलीवुड के जंपिंग जैक जितेंद्र 7 अप्रैल को 83 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनके बेटे तुषार और बेटी एकता कपूर दोनों ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने बतौर लीड एक्ट्रेस से शुरुआत की थी, हालांकि बाद में उन्होंने प्रोड्यूसर बन अपना सिक्का जमाया।
जितेंद्र के बेटे और एकता के भाई तुषार कपूर ने करीना कपूर के साथ मुझे कुछ कहना मूवी से डेब्यू किया था। बतौर सोलो हीरो वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
एकता कपूर ने पिता जितेंद्र की सलाह पर बतौर प्रोड्यूसर काम करना शुरू किया, उन्होंने बालाजी टेलीफ़िल्म बैनर के तहत टीवी पर सुपरहिट डेली सोप प्रोड्यूस किए हैं।
एकता कपूर ने जी टीवी के लिए जोधा अकबर, कसम से, कुंडली भाग्य और कलर्स के लिए नागिन 3, कसम तेरे प्यार की जैसे पॉप्युलर शो प्रोड्यूस किए हैं।
एकता कपूर को भारत सरकार की तरफ से उनके डेडीकेशन के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। 2023 में International Emmy Directorate Awards भी मिल चुका है।
प्रभात खबर के मुताबिक एकता कपूर की नेट वर्थ लगभग 95 करोड़ रुपये है। वे साल में 30 करोड़ यानि हर महीने ढाई से तीन करोड़ की आमदनी कमाती है।
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के ज्वांइट Managing Director और क्रिएटिव डायरेक्टर एकता कपूर की कंपनी का टर्न ओवर करीब 422 करोड़ रुपए है।
एकता कपूर के नए प्रोडक्शन हाउस ALTBalaji ने भी उनके बिजनेस को दिन दूना रात चौगुना कर दिया है। साल 2022 में इसका रेवेन्यू 102.6 करोड़ रुपये था।