TV क्वीन हैं जितेंद्र की बेटी, हैरान कर देगी एकता कपूर की NW
Hindi

TV क्वीन हैं जितेंद्र की बेटी, हैरान कर देगी एकता कपूर की NW

जितेंद्र का बर्थडे
Hindi

जितेंद्र का बर्थडे

बॉलीवुड के जंपिंग जैक जितेंद्र 7 अप्रैल को 83 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनके बेटे तुषार और बेटी एकता कपूर दोनों ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

Image credits: instagram
एकता कपूर ने एक्टिंग छोड़ संभाली प्रोड्यूसर की गद्दी
Hindi

एकता कपूर ने एक्टिंग छोड़ संभाली प्रोड्यूसर की गद्दी

जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने बतौर लीड एक्ट्रेस से शुरुआत की थी, हालांकि बाद में उन्होंने  प्रोड्यूसर  बन अपना सिक्का जमाया।

Image credits: Social Media
फ्लॉप हुए तुषार कपूर
Hindi

फ्लॉप हुए तुषार कपूर

 जितेंद्र के बेटे और एकता के भाई तुषार कपूर ने करीना कपूर के साथ मुझे कुछ कहना मूवी से डेब्यू किया था। बतौर सोलो हीरो वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'हम पांच' ने दिलाई कामयाबी

एकता कपूर ने पिता जितेंद्र की सलाह पर बतौर प्रोड्यूसर काम करना शुरू किया, उन्होंने बालाजी टेलीफ़िल्म बैनर के तहत टीवी पर सुपरहिट डेली सोप प्रोड्यूस किए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एकता कपूर के सुपरहिट शो

एकता कपूर ने जी टीवी के लिए जोधा अकबर, कसम से, कुंडली भाग्य और कलर्स के लिए नागिन 3, कसम तेरे प्यार की जैसे पॉप्युलर शो प्रोड्यूस किए हैं।

Image credits: google
Hindi

एकता कपूर को मिला सम्मान

एकता कपूर को भारत सरकार की तरफ से उनके डेडीकेशन के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। 2023 में International Emmy Directorate Awards भी मिल चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

एकता कपूर की नेट वर्थ

प्रभात खबर के मुताबिक एकता कपूर की नेट वर्थ लगभग 95 करोड़ रुपये है। वे साल में 30 करोड़ यानि हर महीने ढाई से तीन करोड़ की आमदनी कमाती है।

Image credits: instagram
Hindi

बालाजी टेलीफिल्म्स बनी टीवी इंडस्ट्री की सिरमौर

बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के ज्वांइट Managing Director और क्रिएटिव डायरेक्टर एकता कपूर की कंपनी का टर्न ओवर करीब 422 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

ALTBalaji ने जमाए पैर

एकता कपूर के नए प्रोडक्शन हाउस ALTBalaji ने भी उनके बिजनेस को दिन दूना रात चौगुना कर दिया है। साल 2022 में इसका रेवेन्यू 102.6 करोड़ रुपये था।

Image credits: instagram

वो हीरो जो करता था नकली ज्वेलरी सप्लाई, एक्ट्रेस के बॉडी डबल भी बने

वो 5 फिल्में जो RGV को बनाती हैं ग्रेट डायरेक्टर,बदल डाला ट्रेड

वो मूवी जिसे Amitabh ने की हां, Akshay ने किया मना, फिर ऐसे माने

Chhaava vs Stree2: क्या 'छावा' बनेगी 7वीं सबसे बड़ी हिट? इतने लाख दूर!