करन जौहर ने साल 2024 में कार्तिक आर्यन के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था। इसके बाद रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एक्टर ने इस फिल्म के लिए ₹50 करोड़ चार्ज किए हैं।
कार्तिक आर्यन ने अब इस सवाल का तल्खी भरे अंदाज में जवाब दिया है ।
फिल्मफेयर से बात करते हुए कार्तिक आर्य़न ने कहा है कि "क्या मैं अकेला ऐसा एक्टर हूं, जिसे इतनी फीस मिली है ? कोई भी दूसरों के बारे में नहीं लिखता। हर कोई मेरे बारे में लिखता है।
कार्तिक आर्यन से जब पूछा गया कि क्या उनका पीआर ही ऐसी अफवाहें या स्टोरी क्रिएट करता है, इस पर एक्टर ने कहा कि उनके बारे में पॉजिटिव बातें लिखने वाला कोई नहीं है ।
कार्तिक ने कहा कि, "बात यह है कि मेरा कोई स्पोकपर्सन नहीं है। मेरी यहां कोई फैमिली नहीं है। मेरे अंकल, पिता या मेरी सिस्टर या गर्लफ्रेंड नहीं हैं, जो मेरे बारे में पॉजिटिविटी लाएं।
पिछले साल दिसंबर में, कार्तिक और फ़िल्म मेकर करन जौहर ने ऐलान किया है कि वे एक रोमांटिक कॉमेडी, तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी पर काम कर रहे हैं।
समीर विदवान द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी 13 फ़रवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है।
कार्तिक आर्यन वर्तमान में श्रीलीला के साथ अपनी नई अनाम फ़िल्म की शूटिंग में विजी हैं। इसका डायरेक्शन अनुराग बसु कर रहे हैं।