Hindi

तो इसलिए खुद से आधी उम्र की हीरोइनों संग काम करते हैं शाहरुख खान ?

Hindi

शाहरुख खान लाइमलाइट में

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

200 करोड़ पार SRK की जवान

शाहरुख खान की फिल्म जवान 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने महज 3 दिन में 202.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी काफी तगड़ा हो गया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जवान 350 करोड़ पार हो चुकी है।

Image credits: instagram
Hindi

वायरल हो रहा शाहरुख खान का पुराना इंटरव्यू

इसी बीच शाहरुख खान का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों वे खुद से आधी उम्र की हीरोइनों संग काम करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान ने बताई वजह

शाहरुख खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं एकमात्र हीरो हूं, जो यंग लड़कियों के साथ काम कर रहा हूं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि अब केवल युवा लड़कियां ही काम कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान ने शेयर किए अपने विचार

शाहरुख खान ने कहा था- मैं जाकर उन्हें बड़े होने के लिए नहीं कह सकता। अगर आलिया मुझसे पूछती है, 'क्या मैं फिल्म कर सकता हूं?' तो मैं यह नहीं कह सकता, 'नहीं, पहले बड़े हो जाओ।

Image credits: instagram
Hindi

आप उस तरह के इंसान नहीं हो सकते- SRK

शाहरुख खान ने कहा था- आप उस तरह के इंसान नहीं हो सकते। मैं ऐसा नहीं कहता लेकिन लोग कहते हैं, ओह, वो अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ काम कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मैं दिल नहीं तोड़ सकता- शाहरुख खान

शाहरुख खान ने अपना बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था- मैं उन्हें घर नहीं भेज सकता, उनका दिल नहीं तोड़ सकता या निर्देशक से नहीं कह सकता कि उन्हें उम्र के आधार पर कास्ट करें।

Image credits: instagram
Hindi

19 साल छोटी है नयनतारा

जब दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम में डेब्यू किया था, तब वह 21 साल की थीं और शाहरुख 42 के थे। नयनतारा, जो शाहरुख की जवान में है, उनसे 19 साल छोटी हैं।

Image credits: instagram

गणेश चतुर्थी पर दिखना है स्टाइलिश है, तो कॉपी करें एक्टर्स के यह लुक्स

शाहरुख खान रिजेक्ट नहीं करते ये Films तो खाते में जुड़ जाती और 10 HIT

Jawan 300 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, दूसरे दिन हुई थी महज इतनी कमाई

'जवान' से पहले इन 8 फिल्मों में था SRK का डबल रोल, ऐसा रहा था हाल