Hindi

कौन है 'स्त्री 2' की चिट्टी, जिसे सरकटे ने उठाया और टकला कर दिया

Hindi

'स्त्री 2' में ध्यान खींच रहा चिट्टी का किरदार

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ में चिट्टी का किरदार ख़ूब ध्यान खींच रहा है। वही चिट्टी, जो बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) की GF है और सरकटा जिसे उठाकर ले जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

'स्त्री 2' में किसने निभाया चिट्टी का किरदार

'स्त्री 2' में चिट्टी का किरदार जिस एक्ट्रेस ने निभाया है, उनका नाम है आन्या सिंह। आन्या बीते 7 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दिल्ली की रहने वाली हैं आन्या सिंह

आन्या सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ। बचपन से ही आन्या आर्ट के प्रति जुनून था और यही जुनून उन्हें एक्टिंग की दुनिया में लेकर आया।

Image credits: Instagram
Hindi

2017 में आन्या सिंह की पहली फिल्म आई

आन्या सिंह की पहली फिल्म 'कैदी बैंड' 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने बिंदिया चड्ढा का रोल निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी, लेकिन इसे रिव्यूज पॉजिटिव मिले थे।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में भी नज़र आई हैं आन्या सिंह

आन्या सिंह को 'स्त्री 2' से पहले तेलुगु में 'Ninu Veedani Needanu Nene', हिंदी में 'वेले' और 'खो गए हम कहां' में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

इन वेब सीरीज में भी नज़र आ चुकीं आन्या सिंह

आन्या सिंह को OTT पर 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' (सीजन एक और दो), 'कौन बनेगी शिखरवती' और 'जी करदा' जैसी वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram

रस्सी से हाथ-पैर बांधकर सलमान खान को फेंक दिया था कुएं में, पर क्यों?

मनोज बाजपेयी ने बेचा अपना घर, हुआ इतने करोड़ का फायदा

सबसे तेज 300Cr कमाने वाली 10 मूवी, जवान NO.1 पर लेकिन स्त्री 2 से पीछे

2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी स्त्री 2, सिर्फ 7 दिन में कमाए 374Cr+