हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। उनकी शादी को 43 साल हो चुके हैं। लेकिन इतने सालों में भी हेमा कभी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से नहीं मिली हैं।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से ना मिलने की वजह खुद हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी 'हेमा मालिनी : बियॉन्ड ड्रीम गर्ल' में बताई है, जिसके ऑथर राम कमल मुखर्जी हैं।
बायोग्राफी में हेमा ने प्रकाश से ना मिलने की वजह बताते हुए कहा है, "मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी। धरम जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो किया है, उससे मैं खुश हूं।"
बायोग्राफी में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की तारीफ़ की है। उन्होंने कहा है, "उन्होंने हर पिता की तरह अपना फर्ज निभाया।"
हेमा ने बुक में आगे बताया है, "मैं वर्किंग वुमन होकर खुश हूं। मैं अपनी डिग्निटी मेन्टेन रखने में सक्षम हूं, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी आर्ट और कल्चर को समर्पित कर दी है।"
हेमा मालिनी ने बुक में बताया है, "हालांकि, मैं कभी प्रकाश से नहीं मिली, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। यहां तक कि मेरी बेटियां भी धरमजी की फैमिली का सम्मान करती हैं।"
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का अफेयर 1970 में फिल्म 'तू हंसीं मैं जवां' के सेट पर शुरू हुआ था। दोनों की शादी 1980 में हुई थी। दोनों की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।
धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से 1954 में उस वक्त हुई थी, जब वे 19 साल के थे। प्रकाश से धर्मेंद्र के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल हैं।