Hindi

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश से कैसे हैं हेमा मालिनी के संबंध?

Hindi

धर्मेंद्र की पहली पत्नी से नहीं मिलीं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। उनकी शादी को 43 साल हो चुके हैं। लेकिन इतने सालों में भी हेमा कभी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से नहीं मिली हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा ने बताई है प्रकाश से ना मिलने की वजह

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से ना मिलने की वजह खुद हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी 'हेमा मालिनी : बियॉन्ड ड्रीम गर्ल' में बताई है, जिसके ऑथर राम कमल मुखर्जी हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

प्रकाश कौर से आखिर क्यों नहीं मिलीं हेमा?

बायोग्राफी में हेमा ने प्रकाश से ना मिलने की वजह बताते हुए कहा है, "मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी। धरम जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो किया है, उससे मैं खुश हूं।"

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा मालिनी ने की धर्मेंद्र की तारीफ़

बायोग्राफी में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की तारीफ़ की है। उन्होंने कहा है, "उन्होंने हर पिता की तरह अपना फर्ज निभाया।"

Image credits: Twitter
Hindi

वर्किंग वुमन के तौर पर खुश हैं हेमा

हेमा ने बुक में आगे बताया है, "मैं वर्किंग वुमन होकर खुश हूं। मैं अपनी डिग्निटी मेन्टेन रखने में सक्षम हूं, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी आर्ट और कल्चर को समर्पित कर दी है।"

Image credits: Twitter
Hindi

प्रकाश कौर का सम्मान करती हैं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने बुक में बताया है, "हालांकि, मैं कभी प्रकाश से नहीं मिली, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। यहां तक कि मेरी बेटियां भी धरमजी की फैमिली का सम्मान करती हैं।"

Image credits: Twitter
Hindi

1980 में हुई धर्मेंद्र-हेमा की शादी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का अफेयर 1970 में फिल्म 'तू हंसीं मैं जवां' के सेट पर शुरू हुआ था। दोनों की शादी 1980 में हुई थी। दोनों की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

19 की उम्र में हुई थी धर्मेंद्र की पहली शादी

धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से 1954 में उस वक्त हुई थी, जब वे 19 साल के थे। प्रकाश से धर्मेंद्र के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल हैं।

Image credits: Twitter

8 लो बजट Movies का हाई-फाई कमाल, BO Collection कर देगा हैरान

निकल गई 'आदिपुरुष' की हवा, बॉक्स ऑफिस पर अब 1 Cr. को भी तरसी

हैंडसम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अब एक्ट्रेस ने दिया शादी का प्रपोजल

यूनिक है इन 17 स्टार्स के बच्चों का नाम, जानिए आखिर क्या है इनका मतलब?