Hindi

52 साल की तब्बू ने आखिर क्यों नहीं की शादी? बोलीं- गलत पार्टनर...

Hindi

52 की उम्र में भी कुंवारी तब्बू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू 52 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं। इसे लेकर एक बातचीत में रिएक्शन दिया है और उन्होंने जो कहा, वह वायरल हो रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

ख़ुशी कई चीजों से मिलती है: तब्बू

तब्बू ने एचटी से बातचीत में कहा, "आपकी ख़ुशी कई चीजों से आती है, जो आपके रिलेशनशिप स्टेटस से जुड़ी नहीं हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

तब्बू बोलीं- गलत पार्टनर अकेलेपन से बदतर

बकौल तब्बू, "अपने दम पर आप अकेलेपन से निपट सकते हैं, लेकिन गलत पार्टनर के साथ जो हो सकता है, वह किसी भी तरह के अकेलेपन से बदतर है।"

Image credits: Facebook
Hindi

महिला-पुरुष का रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड!

बकौल तब्बू, "छोटे होते हैं तो प्यार के विचार आते हैं। बड़े होते हैं तो नए अनुभव मिलते हैं। इंडिपेंडेंट होते हैं तो कुछ चीजों से आगे निकल जाते हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

तब्बू के नज़र में आदर्श रिश्ता क्या है?

बकौल तब्बू, "आदर्श रिश्ता वह है, जब दो लोग एक-दूसरे की लाइफ में रहकर ग्रो करें। रिश्ते आज़ादी देने के लिए होते हैं, दबाव बनाने के लिए नहीं।"

Image credits: Facebook
Hindi

क्या अजय देवगन की वजह से सिंगल हैं तब्बू?

तब्बू ने 2017 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अजय देवगन की वजह से सिंगल हैं। उनके मुताबिक़, वे अजय को 25 (अब 31) साल से जानती हैं। अजय उनके कजिन समीर आर्य के पड़ोसी हुआ करते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

तब्बू की जासूसी करते थे अजय देवगन

तब्बू ने कहा था, "जब मैं छोटी थी, तब अजय और समीर मेरी जासूसी करते थे। वे अगर किसी लड़के को मुझसे बात करते देख लेते तो उसकी पिटाई कर देते थे।"

Image credits: Facebook
Hindi

गुंडे थे अजय देवगन और समीर

तब्बू ने कहा था कि अजय देवगन और समीर आर्य बहुत बड़े गुंडे थे। उन्होंने कहा था, "अगर आज मैं सिंगल हूं तो इसकी वजह अजय हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें अपने किए पर अफ़सोस होगा।"

Image credits: Facebook
Hindi

चर्चा में रहे तब्बू के लव अफेयर्स

तब्बू के लव अफेयर्स चर्चा में रहे हैं। उनका नाम साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार नागार्जुन और बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर के साथ जुड़ चुका है।

Image credits: Facebook

अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से कूदे, इस 200 करोड़ी फिल्म में दिखेगा ये एक्शन

24 साल पहले 27 Star की इस मूवी ने की छप्पर फाड़ कमाई, मु्ट्ठीभर था बजट

3 से लगाया दिल अब इस हसीना से शादी कर रहा 47 साल का बॉलीवुड एक्टर

धर्मेंद्र से शादी नहीं करना चाहती थी हेमा मालिनी, सच बता दिया था झटका