400 CR कमा चुकी ग़दर 2 की असली परीक्षा, क्या इन 2 फिल्मों को पछाड़ पाएगी
Bollywood Aug 23 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
400 करोड़ के पार हुई 'ग़दर 2'
सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को ऐसा करने में 12 दिन का समय लगा है।
Image credits: Facebook
Hindi
'ग़दर 2' के लिए अब डगर कठिन
'ग़दर 2' के लिए आगे की डगर कुछ कठिन है। क्योंकि अब तक की चौथी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन चुकी 'ग़दर 2' को टॉप पर आने के लिए अभी 3 फिल्मों को पछाड़ना बाक़ी है।
Image credits: Facebook
Hindi
'KGF 2' को आसानी से पछाड़ेगी 'ग़दर 2'
'ग़दर 2 ' यश स्टारर 'KGF Chapter 2' को आसानी से या यूं कहें कि इसी वीक पछाड़ देगी। 'KGF 2' (हिंदी वर्जन) ने लाइफटाइम 434 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
'बाहुबली 2' को पछाड़ना भी संभव है?
'ग़दर 2' के लिए 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' को पछाड़ना भी संभव है। प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2' (हिंदी वर्जन) ने लाइफटाइम 510 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
'ग़दर 2' के लिए असली चुनौती हैं 'पठान'
शाहरुख़ खान स्टार 'पठान' सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2' के लिए असली चुनौती है। 'पठान' का लाइफटाइम कलेक्शन 543 करोड़ रुपए रहा है। उम्मीद जताई जा रही है 'गदर 2' इसे पार कर जाएगी।
Image credits: Facebook
Hindi
'ग़दर 2' के लिए मुश्किल डगर इसलिए भी
'ग़दर 2' के लिए मुश्किल डगर इसलिए भी है, क्योंकि इस सप्ताह आयुष्मान खुराना स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हो रही है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।