Hindi

आमिर खान की बेटी Ira ने अपनी शादी पर किया पोस्ट क्यों कर दिया डिलीट

Hindi

इरा खान की शादी की अफवाहें

कथित तौर पर  आमिर खान ( Aamir Khan) और रीना दत्ता की बेटी इरा खान ( Ira Khan ) 3 अक्टूबर को अपने मंगेतर नुपुर शिखारे ( Nupur Shikhare) के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

Image credits: twitter
Hindi

इरा खान ने किया क्विक रिएक्ट

इरा खान ने इस पर बहुत तेजी से रिएक्ट किया है। इरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्लेरिफिकेशन जारी किया और लिखा, “नहीं, नहीं नहीं...” 3 अक्टूबर को नहीं कर रहे शादी !

Image credits: Instagram
Hindi

इरा खान नहीं छिपाएंगी शादी की डेट

इरा ने आगे कहा कि मैं जब बहुत एक्साइटेड हो जाऊंगी तो मेरी शादी के बारे में तुम्हें खुद ब खुद पता चल जाएगा ।

Image credits: our own
Hindi

इरा खान ने डिलीट की पोस्ट

इरा खान ने शादी की खबरों पर रिएक्ट जरुर किया था, हालांकि उन्होंने बहुत जल्द इंस्टा स्टोरी से ये मैसेज हटा दिया है।  

Image credits: Instagram
Hindi

इरा खान ने साल 2022 में की थी सगाई

इरा और नुपुर ने लांग टाइम रिलेशनशिप के बाद नवंबर 2022 में एक निजी समारोह में एंगेजमेंट कर ली थी।

Image credits: our own
Hindi

इरा खान का सौतेली मां से बेहतर रिलेशन

इरा खान की रिंग सेरेमनी में किरण राव से लेकर इमरान खान तक, करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी ।

Image credits: Instagram
Hindi

आमिर खान ने सुनाया फेवरेट सॉन्ग

रिंग सेरेमनी का एक वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हुआ था, जिसमें आमिर खान को फेमस सॉन्ग 'पापा कहते हैं' गाते हुए देखा जा सकता है ।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

नूपुर शिखारे है पॉप्युलर फिटनेस ट्रेनर

नूपुर शिखारे एक बेहद सक्सेसफुल फिटनेस ट्रेनर हैं जो सुष्मिता सेन और कई अन्य सेलेब्रिटी के साथ काम कर चुके हैं।

Image credits: our own
Hindi

इरा को बेहद स्पेशल तरीके से नुपूर ने किया प्रपोज़

नुपूर ने इटली में इरा को प्रपोज किया था । इसके बाद इरा ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं ।

Image credits: our own
Hindi

इरा ने खुद को बताया था प्रिसेंस

इरा ने सगाई के बाद कहा था कि ''मैंने कभी भी खुद को पूरी तरह से सुंदर महसूस नहीं किया। आज मैं बिल्कुल प्रिंसेस की तरह फील कर रही हूं ।

Image credits: our own

इस दिन शादी करेगी आमिर खान की बेटी आयरा, यहां होंगी वेडिंग सेरेमनी

करीना कपूर की यह ड्रेस पहन आप भी लगेंगी स्टाइलिश, बस इतनी सी है कीमत

साड़ी में दिखना है सेक्सी तो आभा पॉल को करें कॉपी

साड़ी में फ्लॉन्ट करें शिल्पा शेट्टी की तरह पतली कमर, हर कोई होगा फिदा