Entertainment news

कौन है ये एक्ट्रेस जो बोली- फिल्म के लिए किसी ना किसी संग सोना पड़ता है

Image credits: Social Media

प्रमोशन में व्यस्त वामिका गब्बी

वामिका इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'जुबली' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसका एक डायलॉग ‘फिल्म बनाने के लिए लिए किसी ना किसी के साथ सोना पड़ता है। या शरीर से या ईमान से।’ चर्चा में है।

Image credits: Social Media

कास्टिंग काउच हर इंडस्ट्री में

वामिका के डायलॉग को लोग कास्टिंग काउच से जोड़कर देख रहे हैं। एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में वामिका ने कहा कि कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्म ही नहीं, हर इंडस्ट्री में मौजूद है।

Image credits: Social Media

क्या वामिका ने झेला कास्टिंग काउच

वामिका ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि यह ऐसा कड़वा सच है जिसका सामना सिर्फ महिलाएं ही नहीं करती हैं। हालांकि, उनकी मानें तो उन्होंने ऐसी किसी घटना का सामना नहीं किया है।

Image credits: Social Media

इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं

वामिका कहती हैं, "मैं एक सुरक्षित वातावरण में बड़ी हुई हूं, मुझे हमेशा पापा का सपोर्ट मिला। मेरा इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं है। पापा मुझे खुश्किसम्त मानते हैं कि अच्छा काम मिला।

Image credits: Social Media

मेरे साथ ऐसा होता तो...

बकौल वालिका, "ईमानदारी से कहूं तो जब इन सब चीजों के बारे में सुनती हूं तो सोचती हूं कि मेरे साथ ऐसा होता तो मैंने कैसे रिएक्ट करती। महिला के तौर पर आप हमेशा इस बारे में सोचते हैं।"

Image credits: Social Media

दोस्त इस सिचुएशन से गुजरे

वामिका कहती हैं, "कास्टिंग काउच हर इंडस्ट्री में है, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती है। मैं अपनी कॉर्पोरेंट दोस्तों को जानती हूं, जो इस सिचुएशन से गुजरे हैं।"

Image credits: Social Media

बॉलीवुड ऐसे ही बदनाम है

वामिका कहती हैं, "बॉलीवुड ऐसे ही बदनाम है। जबर्दस्ती कोई सो नहीं सकता।" यानी कि वामिका की मानें तो कोई भी किसी को इस तरह मजबूर नहीं कर सकता है।

Image credits: Social Media

जब वी मेट से किया था डेब्यू

वामिका ने 2010 में करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'जब वी मेट' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे 'लव आज कल', 'मौसम', 'सिक्सटीन' और '83' जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं।

Image credits: Social Media

चंडीगढ़ की कुड़ी हैं वामिका

29 साल की वामिका मूलरूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उनके पिता गोवर्धन गब्बी पंजाबी और हिंदी भाषा के राइटर और ऑथर हैं।

Image credits: Social Media

5 भाषाओं की फ़िल्में

गब्बी को हिंदी भाषा के अलावा पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। उनकी आने वाली फिल्मों में 'खूफिया' और 'काली जोट्टा' शामिल हैं।

Image credits: Social Media