Hindi

Adipurush विवाद: तो ऐसा होता प्रभास-कृति सेनन का लुक, AI ने किया कमाल

Hindi

आदिपुरुष में राम बने प्रभास

आदिपुरुष में साउथ एक्टर प्रभास ने राम का किरदार निभाया है। हालांकि, फिल्म में उनका लुक लोगों को खास पसंद नहीं आया। वहीं AI द्वारा क्रिएट किए गए उनके लुक को पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कृति सेनन बनी आदिपुुरुष में सीता

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्म आदिपुरुष में सीता का किरदार निभाया है। AI में उनके भी लुक को रीक्रिएट किया है, जो फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष के लक्ष्मण सनी सिंह

ओम राउत की आदिपुरुष में सनी सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाया है। उनके लुक को भी AI द्वारा बनाया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

AI ने रीक्रिएट किया हनुमन जी का लुक

फिल्म आदिपुरुष में देवदत्त नाग ने हनुमान जी का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाए गए उनके लुक से ज्यादा बेहतर लुक AI ने क्रिएट किया है और फैन्स इसे पसंद भी कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सबसे ज्यााद आलोचना हुआ सैफ अली खान के लुक की

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में सबसे ज्यादा आलोचना रावण के लुक को लेकर हुई, जिसे सैफ अली खान ने निभााया है। AI ने रावण के लुक को शानदार तरीके से रीक्रिएट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

AI ने बनाए रावण के डिफरेंट लुक

AI में फिल्म आदिपुरुष में रावण बने सैफ अली खान के लुक को तरह से रीक्रिेएट किया है और सामने आए सभी लुक को खूब पसंद भी किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

16 जूनको रिलीज हुई आदिपुरुष

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के साथ ही आलोचना का शिकार हुई। सबसे ज्याादा इसे घटिया डायलॉग्स की वजह से क्रिटिसाइज किया गया। 

Image credits: instagram
Hindi

700 करोड़ के बजट में बनी है आदिपुरुष

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को मेकर्स ने 700 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इतना पैसा लगाने के बाद भी फिल्म को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Adipurush ने वर्ल्डवाइड कमाए 400 करोड़ से ज्याादा

आदिपुरुष ने शुरुआती दिनो में जमकर कमाई की। वहीं, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यााद कमा लिए है। 

Image Credits: instagram